पीएम मोदी आज कोलकाता से फूकेंगे चुनावी बिगुल, कई नामी हस्तियां हो सकती हैं शामिल
पश्चिम बंगाल में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख पास आ रही हैं वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां अपना पूरा दांव लगाने में जुट गई है

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख पास आ रही हैं वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां अपना पूरा दांव लगाने में जुट गई है। बंगाल के इस राजनीतिक रण में ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस और जेपी नड्डा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की टक्कर हैं। बंगाल की जनता को साधने के लिए दोनों ही पार्टियां जी जान लगा दे रही हैं।
उम्मीदवारों की घोषणा के बाद आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यहां पर मेगा रैली है। जी हां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के चुनावी अभियान को धार देने के लिए आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे।
इस रैली पर सभी की निगाहें टीकी हुई है क्योंकि पीएम मोदी के अलावा इस रैली में कई और बड़े नाम भी शामिल हो सकते हैं। जी हां पीएम मोदी की इस मेगा रैली में बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल होंगे। खबरें तो ये भी है कि बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी इसमें शामिल हो रहे हैं लेकिन ये बस अभी अटकलें हैं। अटकलें ये भी थी कि क्रिकेट का जाना माना नाम सौरव गांगुली भी आज इसी रैली के माध्यम से बीजेपी में शामिल हो सकते हैं लेकिन ये अभी सिर्फ अटकलें ही बताई जा रही हैं।
माना ये भी जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस रैली को बीजेपी की 'परिवर्तन-यात्रा' के समापन कार्यक्रम के तौर पर देखा जा सकता है। प्रधानमंत्री ब्रिगेड परेड मैदान में रैली के साथ ही चुनावी अभियान का बिगुल फूकेंगे।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आज प्रधानमंत्री मोदी की ये रैली पश्चिम बंगाल में बीजेपी का पहला बड़ा कार्यक्रम होने जा रही है। जी हां तारीखों और उम्मीदवारों के ऐलान के बाद पीएम मोदी की और बीजेपी की ये पहली चुनावी रैली होगी। बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 57 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
ममता बनर्जी को नंदी्राम से टक्कर देने के लिए बीजेपी ने शुभेंदु अधिकारी को उतारा है। ये चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। जैसा कि ममता बनर्जी ने पहले ही कहा है 'खेला होबो'.. अब देखना है कि ये खेला किसे विजयी बनाता है।


