पीएम मोदी ने बच्चों के अपने अंदाज़ में रिझाया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज महिला दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में एक से दो वर्ष की बच्चियों तथा उनकी माताओं से मुलाकात की तथा एक बच्ची से खिलौना लेकर उसे काफी देर तक रिझाते रहे

झुंझूनू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज महिला दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में एक से दो वर्ष की बच्चियों तथा उनकी माताओं से मुलाकात की तथा एक बच्ची से खिलौना लेकर उसे काफी देर तक रिझाते रहे।
PM Narendra Modi interacts with women at an #InternationalWomensDay event in Rajasthan's Jhunjhunu. pic.twitter.com/lpHX2ynVXH
— ANI (@ANI) March 8, 2018
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में उन 200 महिलाओं को बुलाया गया, जिन्होंने वर्ष 2015 के बाद बेटी को जन्म दिया। प्रधानमंत्री मंच पर जाने से पहले इन महिलाओं तथा उनकी बच्चियों से मिले। माइक हाथ में लिए पीएम मोदी ने बच्चियों से बात की तथा उन्हें बोलने के लिए प्रेरित किया।
पीएम मोदी बच्चों के अंदाज में ही बच्चियों से मिले तथा एक बच्ची से उसका खिलौना लेकर काफी देर तक उसे रिझाते रहे। बच्ची ने भी अपना खिलौना प्रधानमंत्री से वापस लेने के लिए काफी कोशिश की तथा बाद में वह सफल भी हुयी।
प्रधानमंत्री महिलाओं से भी मिले तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के बारे में सवाल पूछे। महिलाएं प्रधानमंत्री के साथ अपने बच्चों को देखकर फूली नहीं समा रही थीं। मंच पर जाते समय एक बार फिर बच्चियां उनके सामने आ गयी तथा उनहें नाच दिखाया।
#WATCH: PM Narendra Modi plays with children at #InternationalWomensDay event in Jhunjhunu, Rajasthan. pic.twitter.com/pgj7WXVAo4
— ANI (@ANI) March 8, 2018


