शहीदी दिवस पर पीएम मोदी ने अर्पित की भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शहीदी दिवस के मौके पर आजादी के मतवालों और महान क्रांतिक्रारी शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को श्रद्धांजलि अर्पित की

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शहीदी दिवस के मौके पर आजादी के मतवालों और महान क्रांतिक्रारी शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पीएम मोदी ने मंगलवार को एक टि्वट संदेश में कहा , “ आजादी के क्रांतिदूत अमर शहीद वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीदी दिवस पर शत-शत नमन। मां भारती के इन महान सपूतों का बलिदान देश की हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। जय हिंद!”
आजादी के क्रांतिदूत अमर शहीद वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीदी दिवस पर शत-शत नमन। मां भारती के इन महान सपूतों का बलिदान देश की हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। जय हिंद! #ShaheedDiwas pic.twitter.com/qs3SqAHkO9
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2021
प्रधानमंत्री ने अपने टि्वट संदेश के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें स्वतंत्रता संग्राम में इन तीनों शहीदों के योगदान का उल्लेख करते हुए जलियांवाला बाग से लेकर अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रमों का विवरण दिया गया है।


