पीएम मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लौह पुुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लौह पुुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
मोदी ने अपने संदेश में कहा ‘हम महान विभूति सरदार पटेल को आज उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहे हैं। देश के प्रति उनके महान योगदान के लिए प्रत्येक भारतीय सरदार पटेल का ऋणी है।
’
देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों में से एक सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के नाडियाड में एक कृषक परिवार में हुआ था और 15 दिसंबर, 1950 को मुंबई में उनका निधन हुआ।
देश की आजादी के बाद वे प्रथम गृह मंत्री और उप-प्रधानमंत्री बने। बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व करने के दौरान सत्याग्रह की सफलता पर वहाँ की महिलाओं ने उन्हें सरदार की उपाधि प्रदान की थी।
आजादी के बाद विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत के भू-राजनीतिक एकीकरण में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए सरदार पटेल को भारत का बिस्मार्क और लौह पुरूष की संज्ञा दी गयी।


