बढ़े सियासी पारे के बीच कल पुड्डुचेरी के दौरे पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रशासित प्रदेश के एकदिवसीय दौरे पर 25 फरवरी को यहां आयेंगे तथा विभिन्न परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास करेंगे

पुड्डुचेरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रशासित प्रदेश के एकदिवसीय दौरे पर 25 फरवरी को यहां आयेंगे तथा विभिन्न परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास करेंगे।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमेर) के करईकल कैम्पस की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना पर 491 करोड़ रूपयों की लागत आयेगी तथा यह अगस्त-2022 तक पूरी होगी। वह राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 45-ए के तहत 56 किलोमीटर लंबे सट्टानाथपुरम-करईकल फोरलेन का शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री 44 करोड़ रुपये की लागत से पुड्डुचेरी में एक लघु बंदरगाह तथा इंदिरा गांधी खेल परिसर में सात करोड़ रूपयों की लागत वाले सिंथेटिक ट्रैक निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा वह यहां जिपमेर में 28 करोड़ रूपयों की लागत से बने ‘ब्लड सेंटर’ के साथ ही एसएआई कन्या छात्रावास और पुनर्निमित हेरिटेज मैरी इमारत का उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।


