पीएम मोदी का "मिशन बंगाल", दौरे से पहले ही पीएम-सीएम में तल्खियां
पश्चिम बंगाल में सियासी घमासान तेज हो गई है

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में सियासी घमासान तेज हो गई है। जी हां जैसे जैसे विधानसभा चुनाव के ऐलान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को साधने में लगी हैं। भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल की जनता को साधने के लिए जी जान लगा दिया है। पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बंगाल में सियासी गर्मियां तेज की इसके बाद चुनावी रंगमंच को गृह मंत्री अमित शाह ने संभाला और अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चुनावी कमान को संभालेंगे। आज रविवार को पीएम मोदी पश्चिम बंगाल जाएंगे। पिछले 16 दिन में ये दूसरा मौका है जब पीएम मोदी बंगाल में होंगे। पीएम मोदी के दौरे से पहले ही सियासी पारा चढ़ा हुआ है। दरअसल इस दौरे से पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पीएम मोदी में तल्खियां साफ दिख रही है।
दरअसल बंगाल के हल्दिया में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी न्योता भेजा गया है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि वो नहीं जाएंगी। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि इससे पहले पीएम मोदी सुभाष जयंती पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल पहुंचे थे उस दौरान वहां ममता बनर्जी ने पीएम के साथ मंच साझा किया था। इसी दौरान जब ममता मंच पर बोलने आईं थी तब "जय श्री राम" के नारे लगाए गए थे। उस वक्त ममता ने मंच से जनता को संबोधित नहीं किया था और ये साफ कहा थी कि इस तरह पीएम मोदी ने उनका अपमान किया है।
इस घटना के बाद ये कहा जा रहा है कि शायद इस बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पीएम मोदी के न्यौतें को ठुकरा दें। आपको बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
अगर पीएम मोदी के आज के प्रोग्राम की बात करें तो शाम 4:50 बजे वो बंगाल के हल्दिया में इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी हल्दिया में ही भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की LPG इंपोर्ट टर्मिनल राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी ऊर्जा गंगा परियोजना के तहत डोभी-दुर्गापुर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन सेक्शन को भी देश के नाम समर्पित करेंगे।

इसके साथ-साथ हल्दिया रिफाइनरी की दूसरी कैटेलिटिक-इसोडेवेक्सिंग इकाई की आधारशिला रखी जाएगी। NH-41 पर रानीचक, हल्दिया में एक फोरलेन ROB-कम-फ्लाईओवर का उद्घाटन भी किया जाएगा।


