डब्ल्यूईएफ के पूर्ण सत्र में पीएम मोदी ने की शीर्ष वैश्विक कंपनियों के सीईओ से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के पूर्ण सत्र को संबोधित करने से पहले सोमवार को शीर्ष वैश्विक कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक की

दावोस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के पूर्ण सत्र को संबोधित करने से पहले सोमवार को शीर्ष वैश्विक कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक की। भारत को सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। आईएमएफ ने अगले वित्त वर्ष में भारत की विकास दर 7.4 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।
#TopStory Prime Minister Narendra Modi to address the plenary session of the #WorldEconomicForum in #Davos (File Pic) pic.twitter.com/vGO3Tqrcca
— ANI (@ANI) January 23, 2018
Switzerland: PM Narendra Modi hosts a round-table meeting with CEOs of top global companies in Davos. #WorldEconomicForum2018 pic.twitter.com/0UICCZ35i5
— ANI (@ANI) January 22, 2018
विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, "भारत की विकास को विश्व पटल पर रखने और भारत में वैश्विक कारोबार के अवसरों को पेश करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने दावोस में शीर्ष वैश्विक कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक की।"
Narrating India's growth story and presenting exciting opportunities for global business in India at #Davos, PM @narendramodi hosted a roundtable meeting with CEOs of top global companies. #IndiaMeansBusiness pic.twitter.com/R16QooOPUK
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) January 22, 2018
इस सम्मेलन में शिरकत कर रहे महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा, "मुझे आप सबकी तारीफ करने दीजिए। आपने हमने अपनी वैश्विक संगठनात्मक कौशल से गौरवान्वित किया है। विश्व का प्रत्येक सीईओ आपकी मेहमाननवाजी से अभिभूत हो गया था।"
Let me add my compliments to you all. You did us proud with your world-beating organizational skills. Every global CEO was floored by the personal touches in your hospitality. I am proud to be on the board of @investindia https://t.co/iPnOqdA41s
— anand mahindra (@anandmahindra) January 22, 2018
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने ट्वीट कर कहा, "सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधन को सुनने और कई सत्रों में हिस्सा लेने के अलावा मैं तड़के आल्पस में योगा कक्षाओं में शामिल होने को लेकर आश्वस्त हूं। विश्व आर्थिक मंच में भारत की शक्ति का प्रदर्शन हो रहा है।"
The Steve Mccurry amongst Indian CEO’s . The creative @anandmahindra clicking away some magnificent moments in Davos at @wef pic.twitter.com/Bi0YYbqTov
— Amitabh Kant (@amitabhk87) January 22, 2018
आईएमएफ ने भारत की विकास दर अगले वित्त वर्ष में 7.4 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। चीन की अर्थव्यवस्था की रफ्तार कम होने की वजह से भारत विश्व की तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है।
इससे पहले सोमवार को मोदी ने स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी।
मोदी के इससे पहले जून 2016 में स्विट्जरलैंड का दौरा किया था।
मोदी लगभग 20 वर्षो में डब्ल्यूईएफ में शिरकत करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं, इससे पहले एच.डी.देवगौड़ा ने 1997 में इस सम्मेलन में शिरकत की थी।


