लखनऊ में 60 हजार करोड़ रूपये की औद्योगिक परियोजनाओं का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित एक एेतिहासिक कार्यक्रम में 60 हजार 228 करोड़ रूपये की औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित एक एेतिहासिक कार्यक्रम में 60 हजार 228 करोड़ रूपये की औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
PM Shri @narendramodi inaugurates various development projects in Lucknow, UP. #UPToNewIndia https://t.co/CySxpEbf8x pic.twitter.com/Q4r7XUDj7X
— BJP (@BJP4India) July 29, 2018
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में देश के जानेमाने उद्योगपतियों की मौजूदगी में श्री मोदी ने 74 परियोजनाओं की आधारशिला रिमोट का बटन दबाकर किया।
मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 60 हजार करोड़ से अधिक की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास #UPToNewIndia https://t.co/Nm3KeGJOqz
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 29, 2018
LIVE: PM Shri @narendramodi at the inauguration of various development projects in Lucknow, UP. #UPToNewIndia https://t.co/6fG6es2Y0Z
— BJP (@BJP4India) July 29, 2018
इस मौके पर आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला अडानी ग्रुप के संस्थापक एवं चेयरमैन गौतम अडानी एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा लू लूू ग्रुप के प्रबंध निदेशक बी आर शेट्टी आईटीसी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उत्तर प्रदेश को निवेश के लिए अपार संभावनाओ का क्षेत्र बताया और निवेश की घोषणा की।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश की 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 81 परियोजनाओं की आधारशिला रखी। #UPToNewIndia pic.twitter.com/5PcwGuOzBR
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 29, 2018
इससे पहले प्रधानमंत्री का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साल भेट करके किया जबकि औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने स्वागत भाषण पढ़ा।
इन परियोजनाओं के पूरा होने से प्रदेश में दो लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। प्रदेश के 75 जिलों में प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया ।
पीएम मोदी ने इसके अलावा अडानी पावर 2500 करोड रूपये की लागत से 765 केवी की घाटमपुर-हापुड पारेषण लाइन बिछाने की परियोजना और डिजिटल वालेट के क्षेत्र में देश की जानी मानी पे टीएम 3500 करोड़ रूपये की परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी।
इससे पहले पीएम मोदी 1200 बजे अमौसी हवाईअड्डा पहुंचे जहां उनका स्वागत राज्यपाल रामनाईक, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने किया। वहां से पीएम मोदी का काफिला सडक मार्ग से 1218 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचा।
उत्तर प्रदेश मे निवेश को प्रोत्साहन देने की कवायद के तहत योगी सरकार ने फरवरी में पहली बार यूपी इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया था। समिट में देश के कई प्रतिष्ठित उद्योगपतियों ने प्रदेश में निवेश करने के प्रति अपनी दिलचस्पी जाहिर की थी। इस दौरान विभिन्न कारपोरेट समूहों ने प्रदेश सरकार के साथ चार लाख 28 हजार रूपये के मेमोरंडम आफ अंडरस्टैडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये थे।
सूत्रों ने बताया कि करार पत्रों के अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 15.40 प्रतिशत ऊर्जा क्षेत्र में 14.73 आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक निर्माण के क्षेत्र में 10.20 पर्यटन क्षेत्र में 10.10 और नवीकरणीय ऊर्जा में 16.8 प्रतिशत का निवेश किया जाना है।


