जातीय सर्वे से पीएम मोदी की उड़ी नींद- पवन खेड़ा
बिहार में सोमवार को जाति आधारित गणना रिपोर्ट जारी होने के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बयान सामने आया है. पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया माध्यम 'एक्स' पर लिखा कि कल जब से बिहार के जातिगत गणना के चौंका देने वाले आंकड़े सामने आये हैं,

नयी दिल्ली । बिहार में हुई जाति आधारित गणना की रिपोर्ट सोमवार (02 अक्टूबर) को जारी कर दी गई. गांधी जयंती के मौके पर बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव बैठे विवेक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जाति आधारित गणना का रिपोर्ट जारी की है.
जाति आधारित गणना रिपोर्ट जारी होने के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बयान सामने आया है. पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया माध्यम 'एक्स' पर लिखा कि कल जब से बिहार के जातिगत गणना के चौंका देने वाले आंकड़े सामने आये हैं, तब से पूरे देश में जाति जनगणना की मांग जोर पकड़ रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की नींद उड़ी हुई है.
पवन खेड़ा ने आगे लिखा कि जब पाठ्यक्रम के बाहर का कोई सवाल खड़ा हो जाता है तो पीएम मोदी के पाठ्यक्रम का एक देखा भाला अस्त्र बाहर ले आया जाता है और वो मुद्दे से लोगों का ध्यान बंटाने का अस्त्र है. उन्होंने कहा कि आज सुबह से ही न्यूजक्लिक के योगदानकर्ता पत्रकारों के खिलाफ हो रही कार्यवाही इसी पाठ्यक्रम का हिस्सा है.
कल जब से बिहार के जाति जनगणना के चौंका देने वाले आँकड़े सामने आये हैं, पूरे देश में जाति जनगणना की माँग ज़ोर पकड़ रही है। मोदी साहिब की नींद उड़ी हुई है। जब पाठ्यक्रम के बाहर का कोई सवाल खड़ा हो जाता है तो मोदी जी के पाठ्यक्रम का एक देखा भाला अस्त्र बाहर ले आया जाता है - मुद्दे… https://t.co/WsFb3nr7rE


