व्लादिमीर पुतिन के साथ अनौपचारिक शिखर बैठक के लिए पीएम मोदी रूस रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अनौपचारिक शिखर बैठक के लिए आज रूस रवाना हो गये

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अनौपचारिक शिखर बैठक के लिए आज रूस रवाना हो गये।
PM @narendramodi off to an early start to #Sochi in Russia for the Informal Summit with the Russian President Putin. The two leaders are expected to discuss steps to cement our already solid partnership over several meetings in the course of the day. @mfa_russia pic.twitter.com/nBDiytBDru
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) May 21, 2018

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ पिछले महीने अनौपचारिक बैठक के बाद पीएम मोदी की रूसी राष्ट्रपति के साथ होने वाली इस अनौपचारिक बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दोनों नेताओं के बीच रूस के सोची शहर में आज ही बैठक होगी।

प्रधानमंत्री ने कल एक वक्तव्य में कहा था कि उनकी इस यात्रा से दोनों देशों के बीच विशेष सामरिक भागीदारी नयी ऊंचाई पर पहुंचेगी। उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति पुतिन के साथ वार्ता से भारत और रूस के बीच विशेष सामरिक भागीदारी और प्रगाढ़ होगी और नये आयाम हासिल करेगी।”
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बैठक का कोई एजेंडा नहीं रखा गया है। दोनों नेता दिन में चार से छह घंटे तक एक दूसरे के साथ रहेंगे और इसमें ज्यादातर वक्त वे एकांत में बातचीत करेंगे। पुतिन पीएम मोदी के सम्मान में दोपहर के भोज का आयोजन भी करेंगे।
दोनों नेताओं की इस बैठक के लिए कोई प्रोटोकॉल नहीं होगा और ना कोई गार्ड ऑफ ऑनर होगा। ना कोई औपचारिक बयान जारी किया जाएगा और ना ही संयुक्त वक्तव्य जारी होगा। बैठक में अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श होगा। तेजी से बदलती वैश्विक परिस्थितियों, अर्थव्यवस्थाओं में गिरावट, निवेश एवं कारोबार में वृद्धि, दुनिया के विभिन्न हिस्सों में टकराव आदि विषयों पर विशेष रूप से चर्चा होगी। अमेरिका द्वारा रूस पर प्रतिबंध लगाए जाने, काेरियाई प्रायद्वीप की गतिविधियां तथा ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर संयुक्त कार्ययोजना से अमेरिका के हटने का फैसले पर भी विचार-विमर्श होने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री इस बैठक के बाद शाम को ही स्वदेश लौट आएंगे।


