पीएम मोदी ने रो-रो फेरी सेवा के पहले चरण का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को घोघा-दहेज 'रो-रो फेरी सेवा' के पहले चरण का शुभारंभ किया। यह भारत में अपनी तरह का पहला प्रॉजेक्ट है।

भावनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को घोघा-दाहेज 'रो-रो फेरी सेवा' के पहले चरण का शुभारंभ किया। यह भारत में अपनी तरह का पहला प्रॉजेक्ट है।
प्रधानमंत्री ने इसे पूरे 'दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए महत्वपूर्ण अवसर' करार दिया। इसे अपना ड्रीम प्रॉजेक्ट बताते हुए मोदी ने कहा कि फेरी सेवा उनकी ओर से 'भारत के लिए अमूल्य उपहार' है और उन्होंने दावा किया कि दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए यह अपनी तरह का पहला प्रॉजेक्ट है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि फेरी सेवा के बारे में उन्होंने केवल स्कूल के दिनों में ही सुना था, जिसकी शुरुआत करने का उन्होंने प्रयास किया है।उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, "ऐसा लगता है कि सभी अच्छे कामों का कार्यान्वयन मेरी किस्मत है।
" मोदी ने कहा, "नए बदलाव घिसे-पिटे रवैये से नहीं बल्कि नई सोच से आते हैं। हमने सोचने के तरीके को बदल दिया है।" उन्होंने कहा कि इस सेवा से 360 किलोमीटर की दूरी 31 किलोमीटर या सात घंटे की यात्रा एक घंटे में सीमित हो जाएगी।


