बस्तरवासियों को पीएम मोदी ने दी विमान सेवा की सौगात
लम्बे समय से बस्तर वासियों का हवाई यात्रा का इंतजार आज अंततः पूर्ण हो गया

जगदलपुर। लम्बे समय से बस्तर वासियों का हवाई यात्रा का इंतजार आज अंततः पूर्ण हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान भिलाई से बटन दबाकर बस्तर में हवाई यात्रा का शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने उड़ान परियोजना के अंतर्गत जगदलपुर, रायपुर, विशाखापट्टनम के बीच विमान सेवा को फ्लैग दिखाकर शुरुआत की।#PMInCGVikasYatra pic.twitter.com/NkOuwAdqiv
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) June 14, 2018
मेरा सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़े, इस उद्देश्य के साथ उड़ान योजना चलाई जा रही है। हमने विकास के माध्यम से विश्वास का वातावरण बनाने का कार्य किया है: पीएम @narendramodi जी #PMInCGVikasYatra pic.twitter.com/2GpfTBmZ7R
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) June 14, 2018
बस्तर को मिली इस सौगात और पहली उड़ान में बतौर यात्री महिला सरपंच, तेंदूपत्ता संग्राहक, दिव्यांग छात्रा सहित मेडिकल और स्कूली छात्र शामिल रहे। यात्री इस हवाई यात्रा से रोमांचित नजर आए।
दिव्यांग यात्री गुरुवारी कनौज्या ने बताया कि वह देख नहीं सकती, लेकिन अक्सर दोस्तों से उसने सुना है कि हवाई जहाज में बैठने में काफी अच्छा लगता है और रोमांच का अनुभव होता है, जिसे वह महसूस करना चाहती है। महिला स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष हीरावती ने बताया कि उसने जीवन में कभी भी हवाई यात्रा का अनुभव नहीं किया है और कभी सोचा भी नहीं था कि वह यह आनंद ले पायेगी।
मेडिकल छात्रा इंदु नेताम ने बताया कि उसके लिए हवाई सफर एक सपने जैसा है और उसने आज तक कभी इसका लुत्फ नहीं उठाया था। अक्सर सपने में सोचती थी कि बड़ी अधिकारी बनकर हवाई सफर करूंगी। बालीकोंटा की सरपंच दयमंती कश्यप ने बताया कि उसने जीवन में एक इरादा कर लिया था कि उधार लेकर भी सफर करना पड़े तो वह करेंगी।
छात्र राहुल कुमार ने कहा कि वह हमेशा से फिल्मों में हवाई जहाज देखकर सोचता था कि एक बार इसमें जरूर बैठूंगा, आज वह सपना साकार हो गया। इस ऐतिहासिक पल के दौरान काफी संख्या में जनप्रतिनिधि, मंत्रीगण, प्रशासन सहित नगरवासी मौजूद रहे।


