मंत्रोच्चारण के साथ पीएम मोदी ने किया नए संसद भवन का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नए संसद भवन का विधि-विधान से शिलान्यास और भूमि पूजन किया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नए संसद भवन का विधि-विधान से शिलान्यास और भूमि पूजन किया। पीएम मोदी द्वारा नए संसद भवन की शिलान्यास भूमि पूजन के बाद लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने भूमि पूजन सामग्री अर्पित की।
पीएम श्री @narendramodi नई दिल्ली में संसद के नए भवन का शिलान्यास करते हुए। #NewParliament4NewIndia pic.twitter.com/GKIQAUaeee
कई धर्मों के धर्म गुरु भी इस भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। भूमि पूजन के बाद सर्वधर्म प्रर्थना हो रही है।
PM Shri @narendramodi lays the foundation stone for new Parliament building in New Delhi. #NewParliament4NewIndia https://t.co/sAmN2RUDCF
इसके साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन की स्मृति पट्टिका का अनावरण किया।
कुल 971 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला नया संसद भवन अगले सौ साल की जरूरतों को पूरा करेगा। पुराने संसद भवन की तुलना में इसमें ज्यादा कमेटी रूम और पार्टी ऑफिस होंगे। अक्टूबर 2022 तक नए भवन का निर्माण पूरा करने की तैयारी है ताकि देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर इसी भवन में सत्र का आयोजन हो।
नए संसद भवन में लोकसभा का आकार मौजूदा से तीन गुना ज्यादा होगा। राज्यसभा का भी आकार बढ़ेगा। कुल 64,500 वर्गमीटर क्षेत्र में नए संसद भवन का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की ओर से कराया जाएगा। नए संसद भवन की डिजाइन एचसीपी डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार की है।


