महाराज सुहेलदेव स्मारक का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, कही ये बातें
आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के भव्य स्मारक का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया
नई दिल्ली। आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के भव्य स्मारक का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया।
पीएम मोदी ने आज महाराजा सुहेलदेव के भव्य स्मारक का शिलान्यास किया और इसके साथ ही वह जनता को संबोधित भी कर रहे हैं।
LIVE: PM Shri @narendramodi lays foundation stone & inaugurates projects at Maharaja Suheldev Memorial in Bahraich. https://t.co/QT5Eh9U6Eq
— BJP (@BJP4India) February 16, 2021
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि अपने पराक्रम से मातृभूमि का मान बढ़ाने वाले, राष्ट्रनायक महाराजा सुहेलदेव की जन्मभूमि और ऋषि मुनियों ने जहां तप किया, बहराइच की इस पुण्यभूमि को मैं नमन करता हूं। बसंत पंचमी की आप सभी को बहुत-बहुत मंगलकामनाएं। मां सरस्वती भारत के ज्ञान-विज्ञान को और समृद्ध करें।
पीएम मोदी ने आगे कहा राम चरित मानस में गोस्वामी तुलसीदास जी कहते हैं- ऋतु बसंत बह त्रिविध बयारि यानी बसंत ऋतु में शीतल, मंद, सुगंध ऐसी तीन प्रकार की हवा बह रही है। इसी हवा, इसी मौसम में खेत-खलिहान, बाग, बगान से लेकर जीवन का हर हिस्सा आनंदित हो रहा है। आज मुझे बहराइच में महाराजा सुहेलदेव जी के भव्य स्मारक के शिलान्यास का सौभाग्य मिला है। ये आधुनिक और भव्य स्मारक, ऐतिहासिक चित्तौरा झील का विकास, बहराइच पर महाराजा सुहेलदेव के आशीर्वाद को बढ़ाएगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।
भारत के इतिहास पर बोलते हुए उन्होंने कहा भारत का इतिहास सिर्फ वो नहीं है, जो देश को गुलाम बनाने वालों, गुलामी की मानसिकता के साथ इतिहास लिखने वालों ने लिखा, भारत का इतिहास वो भी है जो भारत के सामान्य जन में, भारत की लोकगाथाओं में रचा-बसा है। जो पीढ़ी दर पीढ़ी बढ़ा है।
पीएम मोदी ने कहा बहराइच जैसे विकास के आकांक्षी जिले में स्वास्थ सुविधाएं बढ़ना यहां के रहने वालों के जीवन को आसान बनाएगा। इसका लाभ आसपास के जिले श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर को तो होगा ही साथ ही साथ ही नेपाल से आने वाले मरीजों को भी मदद करेगा। बीते कुछ सालों में देश भर में इतिहास, आस्था, अध्यात्म, संस्कृति से जुड़े जितने भी स्मारकों का निर्माण किया जा रहा है, उनका बहुत बड़ा लक्ष्य पर्यटन को बढ़ावा देने का भी है। उत्तर प्रदेश तो पर्यटन, तीर्थाटन दोनों के मामले में समृद्ध भी है और इसकी क्षमताएं भी अपार हैं।
पीएम मोदी ने सीएम योगी और यूपी की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना काल में जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में काम हुआ वो बहुत ही महत्वपूर्ण है। कल्पना करिए अगर यूपी में हालत बिगड़ती तो राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय स्तर पर किस तरह की बातें की जाती। लेकिन योगी जी की पूरी टीम ने बेहतरीन तरीके से स्थिति को संभालकर दिखा दिया। यूपी न सिर्फ ज्यादा से ज्यादा लोगों का जीवन बचाने में सफल रहा, बल्कि बाहर से लौटे श्रमिकों को रोजगार देने में भी यूपी ने प्रशंसनीय काम किया है।
कोरोना काल में जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में काम हुआ वो बहुत ही महत्वपूर्ण है।
— BJP (@BJP4India) February 16, 2021
कल्पना करिए अगर यूपी में हालत बिगड़ती तो राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय स्तर पर किस तरह की बातें की जाती।
लेकिन योगी जी की पूरी टीम ने बेहतरीन तरीके से स्थिति को संभालकर दिखा दिया।
- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/UnyVlpnwPc
भारत के अनेक ऐसे सेनानी हैं, जिनके योगदान को अनेक वजहों से मान नहीं दिया गया।
— BJP (@BJP4India) February 16, 2021
चौरी-चौरा के वीरों के साथ जो हुआ, वो क्या हम भूल सकते हैं?
महाराजा सुहेलदेव और भारतीयता की रक्षा के लिए उनके प्रयासों के साथ भी यही प्रयास किया गया।
- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/gWRamIcpZN
भारत के अनेक ऐसे सेनानी हैं, जिनके योगदान को अनेक वजहों से मान नहीं दिया गया।
— BJP (@BJP4India) February 16, 2021
चौरी-चौरा के वीरों के साथ जो हुआ, वो क्या हम भूल सकते हैं?
महाराजा सुहेलदेव और भारतीयता की रक्षा के लिए उनके प्रयासों के साथ भी यही प्रयास किया गया।
- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/gWRamIcpZN
पीएम मोदी ने कृषि सुधारों पर भी जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा नए कृषि सुधारों का लाभ भी छोटे और सीमांत किसानों को सबसे ज्यादा होगा। यूपी में इन नए कानूनों के बनने के बाद जगह-जगह से किसानों के बेहतर अनुभव सामने आ रहे हैं। इन कृषि सुधारों के लिए भांति-भांति का प्रचार करने की कोशिश की गई।


