आबूधाबी में पीएम मोदी ने हिन्दू मंदिर का शिलान्यास किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी आबूधाबी के पहले हिन्दू मंदिर का आज यहां शिलान्यास किया।

आबूधाबी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी आबूधाबी के पहले हिन्दू मंदिर का आज यहां शिलान्यास किया।
इस स्वामी नारायण मंदिर के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास के बाद मोदी यहां भारतीय समुदाय को संबाेधित करते हुए कहा कि यह मंदिर दुनिया भर के लोगों को ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का संदेश देगा। उन्होंने कहा, “मुझे भरोसा है कि यह मंदिर ना केवल स्थापत्य एवं भव्यता में अनूठा होगा बल्कि विश्व भर के लोगों को ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ का संदेश देगा।”
देश के इस पहले मंदिर को भारत एवं यूएई के बीच संबंधों का एक सेतु बताते हुए मोदी ने इस विशाल मंदिर के निर्माण की खातिर भूमि उपलब्ध कराने के लिए आबूधाबी के युवराज शेख मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नाह्यान को भारत के सवा सौ करोड़ नागरिकाें की तरफ से धन्यवाद दिया।
मंदिर की भूमि आबूधाबी के बाहर दुबई मार्ग पर स्थित है। जनसभा के मंच पर मंदिर की प्रतिकृति भी रखी गयी थी। इससे पहले मोदी और आबूधाबी के युवराज की कल रात द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान मंदिर समिति के ब्रह्मविहारी स्वामी, डॉ. बी आर शेट्टी एवं अन्य सदस्यों ने शेख अल नाह्यान को मंदिर से जुड़ा साहित्य सौंपा था।


