पीएम मोदी ,कोविंद और नायडू ने भीमराव रामजी अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बाबा साहेब डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर को उनकी 127 वीं जयंती पर भावभीनी-श्रद्धांजलि अर्पित की

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बाबा साहेब डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर को उनकी 127 वीं जयंती पर भावभीनी-श्रद्धांजलि अर्पित की।
Prime Minister Narendra Modi, President Ram Nath Kovind, Vice-President Venkaiah Naidu and others paid tributes to BR Ambedkar at Parliament House in #Delhi pic.twitter.com/dTX7HJOO4R
— ANI (@ANI) April 14, 2018
डॉ अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने का मुख्य समारोह संसद भवन परिसर में आयोजित किया गया जहां उनकी प्रतिमा पर श्री काेविंद, श्री नायडू और श्री मोदी ने पुष्पांजलि दी। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद्र गहलौत मौजूद थे।
इससे पहले डा. अंबेडकर को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में भी उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि दी गयी। इस अवसर पर एक प्रार्थना सभा का भी अायोजन किया गया।
बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर देशभर में समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।


