कोच्चि-मंगलुरु गैस पाइपलाइन का PM मोदी ने किया उद्घघाटन, सरकार की प्राथमिकताओं को गिनाया
आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया

नई दिल्ली। आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने डिजिटल माध्यम से इस पाइपलाइन को देश को समर्पित किया। इस उद्घाटन समारोह में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री के साथ कर्नाटक और केरल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने विकास पर जोर देते हुए कहा कोची-मैगलुरू पाइप लाइन इस बात का बहुत बड़ा उदाहरण है कि विकास को प्राथमिकता देकर सभी मिलकर काम करें, तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता।
It is not just a pipeline but it can be a major driver of development in both states. India is focusing on a gas-based economy today and a lot of work is being done on 'One Nation, One Grid'.
Gas-based economy is also crucial for Aatmanirbhar Bharat.
- PM#UrjaAatmanirbharta pic.twitter.com/QITYpZMVyy
उन्होंने आगे इस प्रोजेक्ट की अच्छाई को भी गिनाते हुए कहा इस प्रोजेक्ट में कई दिक्कतें भी आईं, लेकिन हमारे श्रमिकों, इजीनियरों, किसानों और राज्य सरकारों के सहयोग से ये काम पूर्ण हुआ। कहने को तो ये पाइप लाइन है, लेकिन दोनों राज्यों के विकास को गति देने में इसकी बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है। ये पाइप लाइन दोनों राज्यों में लाखों लोगों के लिए ईज ऑफ लिविंग बढ़ाएगी। दूसरा ये पाइप लाइन दोनों ही राज्यों के गरीब, माध्यम वर्ग और उद्यमियों के खर्च कम करेगी। तीसरा ये पाइप लाइन शहरों में सिटी गैस डिस्ट्रब्यूशन सिस्टम का माध्यम बनेगी। चौथा, ये अनेक शहरों में सीएनजी आधारित ट्रांस्पोर्ट सिस्टम को विकसित करने का माध्यम बनेगी।
India is focused on becoming a gas-based economy & ‘One Nation, One Gas Grid’.
Here are some benefits –
- Reduce costs of classes & industry
- New mode of city gas distribution system in several cities
- Develop CNG-based transport system
- PM @narendramodi #UrjaAatmanirbharta pic.twitter.com/XCTNcOz6UO
पीएम मोदी ने कहा 2014 तक हमारे देश में सिर्फ 25 लाख पीएनजी कनेक्शन थे। आज देश में 72 लाख से ज्यादा घरों की रसोई में पाइप लाइन से गैस पहुंच रही है। कोची-मैंगलुरू पाइप लाइन से 21 लाख नए लोग पीएनजी सेवा का लाभ ले पाएंगे।
2014 तक देश में 14 करोड़ LPG कनेक्शन थे, वहीं बीते 6 वर्षों में इतने ही नए कनेक्शन और दिए गए हैं।
उज्ज्वला योजना से देश के 8 करोड़ से ज्यादा परिवारों के घरों में कुकिंग गैस तो पहुंची ही है।
साथ ही इससे देश में LPG से जुड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर भी मजबूत हुआ है। #UrjaAatmanirbharta pic.twitter.com/7Nv0KKu3fI
पीएम मोदी ने कहा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी से जुड़े सेक्टर को, इसमें जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बहुत अधिक प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
Experts believe that countries that work on clean energy & connectivity will reach new heights in the 21st century.
From highway, railway, metro, air, water, digital to gas connectivity, India is witnessing unprecedented work in all sectors at the same time. #UrjaAatmanirbharta pic.twitter.com/1F1ot5S0dg
अपनी सरकार की प्राथमिकता पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा हर देशवासी को सस्ता, पर्याप्त और प्रदूषण रहित ईंधन मिले, बिजली मिले, इसके लिए हमारी सरकार पूरी पप्रतिबद्धता से काम कर रही है।
Our govt believes in an integrated approach in energy planning. Since 2014, we've brought in various reforms across oil and gas sector.
The government is taking policy initiatives to increase the share of natural gas in India's energy basket from 6% to 15%. #UrjaAatmanirbharta pic.twitter.com/ai0HYfZAXh


