दीप जलाकर पीएम मोदी ने किया देव दीपावली का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में देव दीपावली मना रहे हैं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में देव दीपावली मना रहे हैं। जी हां पीएम मोदी ने दीप जलाकर देव दीपावली महोत्सव का किया शुभारंभ किया। इस पावन अवसर पर पीएम मोदी ने बनारस के घाट पर दीप जलाया और पीएम मोदी के बाद सभी ने दीप जलाकर देव दीपावली मनाया। अब प्रधानमंत्री मोदी बनारस के जनता को संबोधित कर रहे हैं।
PM Shri @narendramodi takes part in Dev Deepawali Mahotsav in Varanasi. #DevDeepawaliWithPMModi https://t.co/sI0EJ9Q6yN
बता दें कि पीएम मोदी का आज को दौरा काफी खास रहा। जहां उन्होंने पहले 6 लेन हाईवे का उद्घाटन किया तो वहीं उसके बाद बनारस के मंच से उन्होंने कृषि कानूनों के बारे में बात की। पीएम मोदी इस मंच से विरोधी किसानों और विरोधी पार्टियों पर जमकर बरसे साथ ही उन्होंने इस कानून के फायदे भी जनता को गिनाए। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद कभी इतना काम नहीं हुआ है। खजुरी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कृषि कानून के फायदे भी गिनाएं और विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया।
जनसभा के बाद पीएम मोदी हेलीकाप्टर से गंगा किनारे डोमरी पहुंचे और क्रूज से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पहुंचे। आपको बता दें कि निर्माणाधीन कॉरिडोर पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। कॉरिडोर में पीएम मोदी का स्वागत अन्नपूर्णा मंदिर के मंहत रामेश्वरपुरी ने किया। कॉरिडोर से सीधे पीएम मोदी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा का पूजन अर्चन किया। काफी देर तक पीएम मोदी ने पूजा अर्चना की। इसके बाद आखिरी में प्रधानमंत्री मोदी राजघाट पहुंचे और देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ किया।
आज मां गंगा के सानिध्य में काशी प्रकाश का उत्सव मना रही है।
मुझे भी महादेव के आशीर्वाद से इस प्रकाश गंगा में डुबकी लगाने का सौभाग्य मिल रहा है।
- पीएम @narendramodi #DevDeepawaliWithPMModi pic.twitter.com/kgoKqMKBmI


