Top
Begin typing your search above and press return to search.

पीएम मोदी बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 फरवरी को बेंगलुरु में स्थित येलहंका वायुसेना स्टेशन पर ‘एयरो इंडिया 2023’ प्रदर्शनी के 14वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे
X

बेंगलुरु, 11 फरवरी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 फरवरी को बेंगलुरु में स्थित येलहंका वायुसेना स्टेशन पर ‘एयरो इंडिया 2023’ प्रदर्शनी के 14वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे।
श्री मोदी सुबह करीब 9:30 बजे इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और इसकी थीम 'द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज' है।
प्रधानमंत्री के "मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड" के दृष्टिकोण के अनुरूप, इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वदेशी उपकरण और प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करने और विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी करने पर जोर दिया जाएगा।
श्री मोदी के भारतीय रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर जोर को भी प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा। यह आयोजन डिजाइन नेतृत्व में देश की प्रगति, यूएवी क्षेत्र में वृद्धि, रक्षा क्षेत्र और भविष्य की प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करेगा।
इसके अलावा, यह आयोजन हल्के युद्धक विमान (एलसीए)-तेजस, एचटीटी-40, डोर्नियर लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर (एलयूएच), हल्के युद्धक हेलिकॉप्टर (एलसीएच) और उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर (एएलएच) जैसे स्वदेशी हवाई प्लेटफार्मों के निर्यात को बढ़ावा देगा।
इस कार्यक्रम के माध्यम से वैश्विक आपूर्ति के साथ ही घरेलू एमएसएमई और स्टार्टअप को एकीकृत करने में भी मदद करेगा। इसके अलावा, सह-विकास और सह-उत्पादन के लिए साझेदारी सहित विदेशी निवेश को आकर्षित करेगा।
‘एयरो इंडिया 2023’ में 80 से अधिक देशों की भागीदारी देखी जाएगी। लगभग 30 देशों के मंत्रियों और वैश्विक और भारतीय ओईएम के 65 सीईओ के ‘एयरो इंडिया 2023’ में भाग लेने की संभावना है।
इसके अलावा, ‘एयरो इंडिया 2023’ प्रदर्शनी में लगभग सौ विदेशी और सात सौ भारतीय कंपनियों सहित आठ सौ से अधिक रक्षा कंपनियां भाग लेंगी।
भारतीय कंपनियों में एमएसएमई और स्टार्टअप, देश में विशिष्ट प्रौद्योगिकियों की उन्नति, एयरोस्पेस में वृद्धि और रक्षा क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे।
एयरो इंडिया के प्रमुख प्रदर्शकों में एयरबस, बोइंग, डसॉल्ट एविएशन, लॉकहीड मार्टिन, इज़राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्री, ब्रह्मोस एयरोस्पेस, आर्मी एविएशन, एचसी रोबोटिक्स, एसएएबी, सफरान, रोल्स रॉयस, लार्सन एंड टुब्रो, भारत फोर्ज लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) और बीईएमएल लिमिटेड शामिल हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it