कूचबिहार में ममता पर बरसे पीएम मोदी, बोले- 'स्पीड ब्रेकर दीदी' आज चैन से सो नहीं पा रही हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक चुनावी रैली को संबाेधित करते हुए कहा इस विशाल जनसभा ने ‘स्पीड-ब्रेकर दीदी’ (ममता बनर्जी) की रातों की नींद उड़ा दी है और यह भी संकेत दे दिये हैं कि आगामी लोकसभा में उ

कूच बिहार । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक चुनावी रैली को संबाेधित करते हुए कहा इस विशाल जनसभा ने ‘स्पीड-ब्रेकर दीदी’ (ममता बनर्जी) की रातों की नींद उड़ा दी है और यह भी संकेत दे दिये हैं कि आगामी लोकसभा में उनकी हार निश्चित है।
मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘बच्चे की तरह बर्ताव’ करना शुरू कर दिया है।
प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के कूच बिहार शहर के रासलीला मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा, “यहां इकट्ठी हुई विशाल जनसभा और उसका भाजपा से अटूट प्रेम इस बात का प्रतीक हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में ‘दीदी’ की हार निश्चित है।
मोदी ने कहा, “सुश्री बनर्जी पूरी तरह से लोगों का समर्थन खो चुकी हैं इसलिए वह अपना गुस्सा चुनाव आयोग पर निकाल रही हैं।”
उन्होंने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख पर निशाना साधते हुये कहा, “राज्य के लोगों ने सुश्री बनर्जी से मुक्त होने की प्रतिज्ञा ली है।”


