पीएम मोदी जनता का विश्वास खो चुके हैं: मोहन प्रकाश
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक़्ता मोहन प्रकाश ने कहा है कि केन्द्र सरकार जन आकांक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता का विश्वास खो चुके हैं

सीकर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक़्ता मोहन प्रकाश ने कहा है कि केन्द्र सरकार जन आकांक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता का विश्वास खो चुके हैं।
मोहन प्रकाश ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में राजधानी दिल्ली में पिछले 27 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि राज हट छोड़कर तत्काल प्रभाव से कृषि सुधार के नाम पर लागू किए गए काले कानूनों को वापस लेना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा कृषि कानूनों में संशोधन करने के बयान को अस्वीकार करते हुए कहा कि मोदी की कथनी और करनी में काफी अंतर है, इसलिए उन पर देश की जनता अब और ज्यादा दिनों तक विश्वास नहीं कर सकती।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी कर देश की अर्थव्यवस्था और जीएसटी लागू कर व्यापार को चौपट कर दिया है। इसी तरह प्रधानमंत्री ने कोरोना को मात्र 21 दिनों में खत्म करने का विश्वास दिलाकर ताली और थाली बजवा दी जबकि आज इस महामारी को काबू करने में नाकाम होने से देश ठहर सा गया है।


