पीएम मोदी ने देहरादून में 50 हजार लोगों के साथ किया योग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान(एफआरआई) में करीब 50 हजार स्वयंसेवकों के साथ योग किया

देहरादून । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान(एफआरआई) में करीब 50 हजार स्वयंसेवकों के साथ योग किया।

श्री मोदी के साथ युवाओं , बुजुर्गों और सुरक्षाकर्मियों ने भी योग किया।

श्री मोदी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा “ आज विश्व का प्रत्येक देश और नागरिक योग को अपना मानने लगा है। हम भारतीयों के लिए बड़ा संदेश यह है कि हम इस परंपरा के धनी हैं। यदि हम अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करना शुरू कर दें तो विश्व गर्व करने में पीछे नहीं रहेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने स्वयं को योग से जोड़ा तो दुनिया भी योग से जुड़ गई।”

श्री मोदी ने कहा कि वह पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि यदि दुनिया में योग करने वाले लोगों के आंकड़े जमा किए जाएं तो यह बहुत बड़ा आंकडा होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, “ विश्व में कई ताकतें हमें विभाजित करती हैं जबकि योग हमें एकजुट करता है। यह प्रत्येक व्यक्ति को शांति प्रदान करता है। शत्रुता को बढ़ावा देने की बजाए योग हमें जोड़ता है।”


