पीएम मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को शनिवार को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को शनिवार को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी।
श्री मोदी ने ट्वीट किया, “लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने कहा,“ महान सरदार पटेल को उनकी पुण्य तिथि पर नमन। उनके विचार, कार्य और भारत की एकता के लिए किये गये उनके सशक्त प्रयास पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों को प्रेरित करते रहेंगे।”
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 15, 2018
Remembering the great Sardar Patel on his Punya Tithi. His thoughts, rich work and strong effort towards India’s unity inspire generations of Indians.
गुजरात के नडियाद में 31 अक्टूबर 1875 को जन्में लौह पुरूष का निधन 15 दिसंबर 1950 को मुंबई में हुआ था। देश के स्वाधीनता संग्राम और भारतीय रियासतों का एकीकरण करके देश को एक सूत्र में बांधने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


