पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को दिया आयुष्मान भारत का तोहफा, कही ये मुख्य बातें
आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को आयुष्मान भारत योजना को तोहफा दिया

नई दिल्ली। आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को आयुष्मान भारत योजना को तोहफा दिया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जम्मू-कश्मीर के निवासियों को हेल्थ स्कीमका तोहफा दिया।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों के लिए 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया। pic.twitter.com/GHo6Et9PFj
इस मौके पर पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर की जनता को संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने कहा आज मुझे जम्मू कश्मीर के दो लाभार्थियों से आयुष्मान भारत योजना के बारे में अनुभव जानने का मौका मिला।जिनके लिए हम कार्य करते हैं, उनसे जब संतोष के शब्द मिलते हैं, वो शब्द मेरे लिए आशीर्वाद बन जाते हैं।
मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भी बधाई देता हूं।
District Development Council के चुनाव ने एक नया अध्याय लिखा है।
- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/SPmKo6enAZ
जम्मू-कश्मीर में हुए डीडीसी चुनावों पर भी पीएम मोदी ने टिप्पणी की। पीएम मोदी ने कहा मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भी बधाई देता हूं। District Development Council के चुनाव ने एक नया अध्याय लिखा है। जम्मू कश्मीर के हर वोटर के चेहरे पर मुझे विकास के लिए, डेवलपमेंट के लिए एक उम्मीद नजर आई, उमंग नजर आई। जम्मू कश्मीर के हर वोटर की आंखों में मैंने अतीत को पीछे छोड़ते हुए, बेहतर भविष्य का विश्वास देखा।
लोकतंत्र का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने कहा इन चुनावों में जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत किया है। जम्मू-कश्मीर के प्रशासन और सुरक्षाबलों ने जिस प्रकार से चुनाव का संचालन किया और सभी दलों की तरफ से ये चुनाव बहुत ही परदर्शी हुए। ये जब मैं सुनता हूं तो मुझे बहुत गर्व होता है। जम्मू-कश्मीर में इन चुनावों ने ये भी दिखाया कि हमारे देश में लोकतंत्र कितना मजबूत है। लेकिन, एक पक्ष और भी है, जिसकी तरफ मैं देश का ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूं। पुडुचेरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पंचायत और म्यूनिसिपल इलेक्शन नहीं हो रहे।
पीएम मोदी ने पुडुचेरी के मुद्दे पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा आप हैरान होंगे, सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में ये आदेश दिया था। लेकिन, वहां जो सरकार है, इस मामले को लगातार टाल रही है। पुडुचेरी में दशकों के इंतजार के बाद साल 2006 में Local Body Polls हुए थे।इन चुनावों में जो चुने गए उनका कार्यकाल साल 2011 में ही खत्म हो चुका है।
आप हैरान होंगे, सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में ये आदेश दिया था।
लेकिन, वहां जो सरकार है, इस मामले को लगातार टाल रही है।
पुडुचेरी में दशकों के इंतजार के बाद साल 2006 में Local Body Polls हुए थे।
इन चुनावों में जो चुने गए उनका कार्यकाल साल 2011 में ही खत्म हो चुका है। pic.twitter.com/bJumslLzPw
पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कुछ राजनीतिक दलों की कथनी और करनी में कितना बड़ा फर्क है, लोकतंत्र के प्रति वो कितना गंभीर है इस बात से ही पता चलता है। कितने साल हो गए, पुडुचेरी में पंचायत चुनाव नहीं होने दिए जा रहे हैं।
Some political forces keep lecturing on democracy but see their duplicity & shallowness.
The party that rules in Puducherry hasn’t conducted local body elections despite SC’s order, whereas J&K held Panchayat level polls within one year after becoming an UT.
- PM @narendramodi pic.twitter.com/JoGhQ9tNec
पीएम मोदी ने इस मौके पर ममता सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधा। उन्होंने कहा आयुष्मान योजना का लाभ बस बंगाल में लाभ मिलना मुश्किल है। आपको बता दें कि इन दिनों पीएम मोदी काफी एक्टिव में। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीेएम मोदी लगातार देश की जनता से संबोधन कर रहे हैं। कभी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी तो कभी पश्चिम बंगाल की यूनिवर्सिटी को पीएम मोदी ने संबोधित किया और अब आज पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर की जनता को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ये तोहफा दिया।


