पीएम मोदी ने कराया इमैनुएल मैक्रों को वाराणसी से रुबरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को उत्सवी माहौल में गंगा में विशेष प्रकार से फूलों से सजे बजरे पर नौका विहार के जरिये घाटों से वाराणसी की धार्मिक एवं सांस्कृतिक

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को उत्सवी माहौल में गंगा में विशेष प्रकार से फूलों से सजे बजरे पर नौका विहार के जरिये घाटों से वाराणसी की धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों की विरासत का अद्भूत छटा से रुबरू कराया।
PM Narendra Modi and French President #EmmanuelMacron on a boat ride in Varanasi. pic.twitter.com/6YZnxg4xi8
— ANI UP (@ANINewsUP) March 12, 2018
PM Narendra Modi and French President #EmmanuelMacron in Varanasi. UP CM Yogi Adityanath also present. pic.twitter.com/Ks8iVIq6ZU
— ANI UP (@ANINewsUP) March 12, 2018
PM Modi, French President visit Deendayal Hastkala Sankul in #Varanasi#MacroninIndia
— ANI Digital (@ani_digital) March 12, 2018
Read @ANI story | https://t.co/q39eF5AZF5 pic.twitter.com/kHgMgrff5p
French President #EmmanuelMacron writes in the visitors book at Deen Dayal Upadhyay Hastkala Sankul in Bada Lalpur, Varanasi. pic.twitter.com/iGJd9dCGte
— ANI UP (@ANINewsUP) March 12, 2018
PM Narendra Modi and French President #EmmanuelMacron at Deen Dayal Upadhyay Hastkala Sankul in Bada Lalpur, Varanasi. pic.twitter.com/yBjw3lXGNw
— ANI UP (@ANINewsUP) March 12, 2018
दोनों शीर्ष नेताओं के स्वागत के लिए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। गंगा घाटों पर फूलों एवं इसकी रंगोली बनाकर बेहद खास तरीके से सजाया गया है। घाटों के उस पार गंगा तट पर लगभग साढे तीन किलोमीटर के दायरे में भारत और फ्रांस के 20 हजार से अधिक राष्ट्रीय ध्वजों से सजाया गया है।
मैक्रों, पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐतिहासिक असि घाट से दशाश्वमेध घाट तक फूलों से सजे विशेष प्रकार के बजरे पर सवार होकर लगभग 40 घाटों एवं उसके आसपास की ऐतिहिक एवं धार्मिक इमारतों को निहारा।
अभूतपूर्व मेजबानी से प्रसन्न मैक्रों कई बार बजरे पर खरे होकर घाटों पर खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आये।
नौकायन से पहले लाल कारपेट असि घाट पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने वैदिक मंत्रोच्चार, शंख और शहनाई की मधुर धूनों के बीच महिलाओं ने फूल भेंटकर विदेशी मेहमान का स्वागत किया। सीढियों पर उतरते हुए पीएम मोदी और मैक्रों हाथ थामे दिखे।
Varanasi: PM Narendra Modi and French President #EmmanuelMacron on a boat ride at the Assi Ghat. pic.twitter.com/lqcZUc3rVc
— ANI UP (@ANINewsUP) March 12, 2018
PM Narendra Modi and French President #EmmanuelMacron in Varanasi. Visuals from the Assi Ghat. pic.twitter.com/4mzmzCL5ai
— ANI UP (@ANINewsUP) March 12, 2018
पीएम मोदी के साथ मेहमान के नौकायन करते हुए ऐतहासिक नजारे का गवाह बनने के लिए घाटों और आसपास की इमारतो पर हजारों की संख्या में लोग माैजूद थे। तिरंगा लहराते हुए वे मेहमानों का स्वागत और अभिवादन करते दिखे।
खास मेहमान के दौसे से उत्साहित कई लोगों का कहना था कि उन्होंने ऐसा खास नजारा काशी में कभी नहीं दिखा था।
पीएम मोदी और मैक्रों दशाश्वमेध घाट से सड़क मार्ग से नरेसर स्थित ताज पैलेस (होटल गेटवे) के लिए रवाना हो गए, जहां उन्हें विशेष प्रकार की थाली में दावत दिया जाएगा।
गौरतलब है कि अपने लगभग साढ़े चार साल के कार्यकाल के दौरान वाराणसी का लगभग 11 दौरे कर चुके मोदी का शीर्ष स्तर के विदेशी मेहमान के साथ यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले वह 12 दिसंबर 2015 को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ आये थे और अन्य कार्यक्रमों के साथ-साथ ऐतिहासिक दशाश्वमेध घाट पर आबे के साथ गंगा मां की पूजा-अर्चना के बाद विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में भाग लिया था।


