मुख्यमंत्रियों से PM मोदी ने की चर्चा, कहा-लाभार्थियों को मिलेगा डिजिटल सर्टिफिकेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी ने सोमवार को टीकाकरण अभियान को लेकर आज सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यंत्रियों से चर्चा की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी ने सोमवार को टीकाकरण अभियान को लेकर आज सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यंत्रियों से चर्चा की। पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से सभी राज्यों को दिशा निर्देश दिए और टीकाकरण पर प्रकाश डाला। पीएम मोदी ने कहा कि सबसे पहले कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन दी जाएगी, उसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स की बारी आएगी।
PM Shri @narendramodi's closing remarks at the meeting with CMs on the roll-out of the COVID-19 vaccine. #IndiaFightsCorona https://t.co/02ejWaVFvp
पीएम मोदी ने शुरुआत में कहा ये हम सभी के लिए गौरव की बात है कि जिन दो वैक्सीन को इमरजेंसी यूज का ऑथराइजेशन दिया गया है वो दोनों ही मेड इन इंडिया हैं। भारत को टीकाकरण का जो अनुभव है, जो दूर-सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचने की व्यवस्थाएं हैं वो कोरोना टीकाकरण में बहुत काम आने वाली हैं।
उन्होंने आगे कहा इस टीकाकरण अभियान में सबसे अहम उनकी पहचान और मॉनीटरिंग का है जिनको टीका लगाना है। इसके लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए को-विन नाम का एक डिजिटल प्लेटफॉर्म भी बनाया गया है। दुनिया के 50 देशों में तीन-चार सप्ताह से वैक्सीनेशन का काम चल रहा है, लेकिन अब भी करीब-करीब 2.5 करोड़ वैक्सीन हो पाई है। अब भारत में हमे अगले कुछ महीनों में लगभग 30 करोड़ आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करना है।
पीएम मोदी ने कहा हमारी कोशिश सबसे पहले उन लोगों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की है जो दिनरात देशवासियों की स्वास्थ्य रक्षा में जुड़े हुए हैं यानी हमारे हेल्थ वर्कर्स चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट। इसके साथ साथ हमारे जो सफाई कर्मचारी हैं, दूसरे फ्रंट लाइन वर्कर्स हैं, सैन्य बल हैं, पुलिस और केंद्रीय बल हैं, होमगार्ड्स हैं, डिजास्टर मैनेजमेंट वोलेंटियर्स समेत सिविल डिफेंस के जवान हैं, कंटेन्मेंट और सर्विलांस से जुड़े कर्मचारियों को पहले चरण में टीका लगाया जाएगा।
पीएम मोदी ने बताया कि दूसरे चरण में 50 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को और 50 वर्ष से नीचे के उन बीमार लोगों को जिनकों संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा है, उनको टीका लगाया जाएगा।
दूसरे चरण में 50 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को और 50 वर्ष से नीचे के उन बीमार लोगों को जिनकों संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा है, उनको टीका लगाया जाएगा।
- पीएम @narendramodi #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/AQFm8muVO2
अंत में पीएम मोदी ने साफ शब्दों में कहा की अफवाहों से बचा जाए। पीएम मोदी ने कहा राज्य और केंद्र शासित प्रदेश को ये सुनिश्चित करना होगा कि अफवाहों, वैक्सीन से जुड़े अपप्रचार को कोई हवा न मिले। देश और दुनिया के अनेक शरारती तत्व हमारे अभियान में रुकावटे डालने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसी हर कोशिश को, देश के हर नागरिक तक सही जानकारी पहुंचाकर हमें नाकाम करना है।
All States and UTs must ensure that rumours around the vaccination programme are not allowed to spread. Corporate competition and vested interests of certain lobbies within and outside country may be at work to fuel the rumours.
- PM @narendramodi pic.twitter.com/xiJH8ibNlG
राज्य और केंद्र शासित प्रदेश को ये सुनिश्चित करना होगा कि अफवाहों, वैक्सीन से जुड़े अपप्रचार को कोई हवा न मिले।
देश और दुनिया के अनेक शरारती तत्व हमारे अभियान में रुकावटे डालने की कोशिश कर सकते हैं।
ऐसी हर कोशिश को, देश के हर नागरिक तक सही जानकारी पहुंचाकर हमें नाकाम करना है। pic.twitter.com/4jSRVXV8No
आपको बता दें कि भारत में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण होगा। इसके लिए तैयारियां जारी हैं। देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है।


