ड्रोन को लेकर कांग्रेस का मोदी पर तीखा तंज़
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मोदी पर व्यंग्यात्मक हमले किए और कहा कि आखिर उनके ड्रोन को देश में लगातार बढ़ रही महंगाई और बिगड़ती अर्थव्यवस्था की तबाही नज़र क्यों नही आ रही है।

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रोन से केदारनाथ में निर्माण कार्यों पर नजर रखने संबंधी बयान पर तंज़ करते हुए शनिवार को कहा कि काश श्री मोदी के ड्रोन सीमा पर चीनी अतिक्रमण, देश में लगी नफरत की आग, महंगाई, गुजरात पोर्ट पर आ रही नशीले पदार्थों की खेप जैसी विकृतियों को देख पाते तो देश में खुशहाली का नया माहौल होता।
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मोदी पर व्यंग्यात्मक हमले किए और कहा कि आखिर उनके ड्रोन को देश में लगातार बढ़ रही महंगाई और बिगड़ती अर्थव्यवस्था की तबाही नज़र क्यों नही आ रही है।
पार्टी ने कहा, “महंगाई, आर्थिक तबाही और रुकती कमाई मोदी जी आपके ड्रोन को नजर नहीं आई। देश जवाब चाहता है और इस आर्थिक तबाही का जवाब देना ही होगा।”
पार्टी ने सीमा पर चीनी अतिक्रमण को लेकर भी ड्रोन के बहाने से श्री मोदी पर हमला किया और कहा, “जनता मोदी जी से पूछ रही है कि अरुणाचल प्रदेश में बसे दो अवैध चीनी गांव में ड्रोन कब भेजेंगे।” पार्टी ने कल भी दरों संबंधी बयान आने के बाद चीन सीमा को लेकर ड्रोन से नजर नहीं रखने पर श्री मोदी पर हमला किया था।
कांग्रेस ने ईरान और अफगानिस्तान से गुजरात के बंदरगाहों पर लगातार आ रही ड्रग्स की खेप को लेकर भी श्री मोदी से सवाल पूछते हुए ट्वीट किया, “काश, मोदी जी गुजरात के पोर्ट पर आती सैकड़ों ड्रग्स की खेप देख पाते हैं तो हमारे देश के युवा नशे की गिरफ्त से बच पाते। देश जवाब चाहता है मोदी जी आपके ड्रोन बड़ी मात्रा में देश में आ रहे ड्रग्स को क्यों नहीं देख पाते हैं।”


