पीएम मोदी ने सुरेश प्रभु को दी जन्मदिन की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु को उनके जन्म दिन पर बधाई दी है

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु को उनके जन्म दिन पर बधाई दी है।
पीएम मोदी ने आज ट्विटर पर जारी एक संदेश में कहा, “ मेरे सम्मानीय साथी सुरेश प्रभु को जन्मदिन की शुभकामनाएं।”
Birthday wishes to my esteemed colleague Shri @sureshpprabhu. He’s been assiduously working towards improving ease of doing business in India and ensuring that the aspirations of our youth are fulfilled. May Almighty bless him with wonderful health and a long life.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 11, 2018
प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रभु भारत में कारोबार के माहौल में सुधार करने के लिए साहसिक कदम उठा रहे हैं और युवाओं की आकांक्षाओं का पूरा होना सुनिश्चित कर रहे हैं।
मोदी ने कहा, ‘‘ भगवान उन्हें स्वस्थ रखे और लंबी आयु दें।”
प्रभु ने जन्मदिन की बधाई देने के लिए पीएम मोदी को टि्वटर पर धन्यवाद दिया है और कहा कि उनका नेतृत्व मिलना सौभाग्य की बात है। प्रभु ने कहा, “ धन्यवाद, माननीय प्रधानमंत्रीजी। आप जैसे व्यक्ति के नेतृत्व में काम करना हमारा सौभाग्य है। आपके निर्देशों में हम सब देश की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं। लोगों का जीवन आसान बना रहे हैं और जीवन स्तर में सुधार कर रहे हैं। देश काे यही चाहिए और हम इसके लिए काम कर रहे हैं।
Dhanyawaad mananiya Pradhan Mantri ji.We are blessed to have a leader like you,under whose guidance we all shall make our country a far better one,improve ease of living and live upto our countrymen’s https://t.co/3rfqcX7taS deserves it,and we all will make it. https://t.co/uewvyKnwTS
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) July 11, 2018
प्रभु का जन्म 11 जुलाई 1953 को मुंबई में हुआ। वह पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं और राज्यसभा के सदस्य हैं।


