राज्यों के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई
देश के दूसरे सबसे बड़े राज्य मध्य प्रदेश को शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने कहा कि राज्य में बीते 15 वर्षो में अद्भुत विकास हुआ है

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक और केरल को स्थापना दिवस पर बधाई दी।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, "मध्य प्रदेश देश का दिल है और यह हमेसा से देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाता है।"
भारत की हृदयस्थली यानि मध्य प्रदेश ने हमेशा मातृभूमि के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई है।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2018
पिछले 15 वर्षों में राज्य की उन्नति अभूतपूर्व रही है।
स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के लोगों को बहुत-बहुत बधाई।
मेरी शुभकामना है कि यह राज्य विकास के नित नए मानदंड स्थापित करे।
मोदी ने केरल पिरवी के मौके पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंन राज्य के लोगों के विकास और समृद्धि के लिए प्रार्थना की है।
मोदी ने कहा, "केरल पिरवी की शुभकामनाएं। केरल की संस्कृति अद्भुत है और इस राज्य ने हमेशा मानव सशक्तीकरण पर जोर दिया है। यहां के लोगों ने भारतवासियों में बहुत गर्व भरा है। भगवान आने वाले समय में उनकी सभी आकांक्षाओं को पूरा करे।"
Kerala Piravi greetings! Kerala has a wonderful culture and has always emphasised on human empowerment. It’s people have brought immense pride to India. I pray for the progress and prosperity of the people of Kerala. May all their aspirations be fulfilled in the times to come.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2018
मोदी ने हरियाणा को साहस, परिश्रम और समर्पण का राज्य बताते हुए कहा, "हरियाणा की भूमि ने भारत को किसान और सैनिक दिए।"
हरियाणा परिश्रम, पुरुषार्थ, साहस और देश के प्रति समर्पण की भूमि है।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2018
यह हमें अन्न देने वाले किसानों और देश की रक्षा करने वाले जवानों की धरती है।
राज्य के स्थापना दिवस पर हरियाणा के लोगों को मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं। प्रदेश हमेशा प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे।
मोदी ने छत्तीसगढ़ की कल्पना और निर्माण के लिए दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रेय देते हुए कहा, "समय के साथ छत्तीसगढ़ विशेष रूप से कृषि क्षेत्र में विकसित हुआ है।"
यह अटल जी की दूरदृष्टि थी कि छत्तीसगढ़ के गठन का सपना साकार हुआ।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2018
समय के साथ राज्य ने कई क्षेत्रों में विशेषकर कृषि में उल्लेखनीय प्रगति की है।
छत्तीसगढ़ के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
यह राज्य निरंतर विकास की नई-नई ऊंचाइयों को छूता रहे।
प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के लोगों को उज्जवल बताते हुए कहा कि इस राज्य के लोगों ने खुद को विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित किया है।
मोदी ने कहा, "कर्नाटक राज्योत्सव के विशेष अवसर पर कर्नाटक की मेरी बहनों और भाइयों को नमस्कार। मैं राज्य के लोगों की खुशी और कल्याण की प्रार्थना करता हूं।"
Greetings to my sisters and brothers of Karnataka on the special occasion of Karnataka Rajyotsava. Karnataka is home to a rich history and bright people who have distinguished themselves in various fields. I pray for the happiness and wellbeing of the people of the state.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2018


