पोयला बोइशाख के अवसर पर बांग्ला भाषियों को पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पोयला बोइशाख के अवसर पर भारत और दुनियाभर के बांग्ला भाषियों को बधाई दी है

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पोयला बोइशाख के अवसर पर भारत और दुनियाभर के बांग्ला भाषियों को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने गुरूवार को ‘शुभो नबो बर्षो’ की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, ‘‘जीवन के प्रति प्रेम और उत्साह का उल्लास जो बंगाल के लोगों में दिखता है वह वास्तव में दिल को छू लेने वाला है। पोयला बोइशाख के अवसर पर भारत और दुनियाभर के बांग्ला भाषियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर करे, नया वर्ष सभी के लिए समृद्धि, प्रसन्नता और अच्छा स्वास्थ्य लाए।”
Greetings on Poyla Boishakh.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 15, 2021
Shubho Nabo Barsho! pic.twitter.com/ctH3S5WcMb
A New Year and a resolve for new beginnings and progress for the great land of West Bengal! pic.twitter.com/JYpwx6SxAy
— Narendra Modi (@narendramodi) April 15, 2021
बंगाल में इसे पहेला वैशाख भी कहा जाता है और नये वर्ष के उत्सव के रूप में मनाया जाता है।


