Begin typing your search above and press return to search.
पीएम मोदी ने नवरोज के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नवरोज के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी।

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नवरोज के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी।
कोविंद ने टि्वटर पर अपने शुभकामना संदेश में लिखा, “ सभी को नवरोज मुबारक, विशेष रूप से हमारे बहुत प्यारे और अधिक उपलब्धियां हासिल करने वाले पारसी समुदाय के लोगों को। आगामी वर्ष खुशियों से भरपूर हो।”
Navroz Mubarak to the Parsi community! May the coming year further the spirit of happiness and harmony. I pray that everyone’s dreams and aspirations are fulfilled.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 21, 2018
मोदी ने भी ट्वीट कर नवरोज की बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा,“ पारसी समुदाय के लोगों को नवरोज मुबारक। आगामी वर्ष खुशियों और सौहार्द की भावनाओं से भरपूर हो। मैं यह कामना करता हूं कि प्रत्येेक के सपने और आकांक्षाएं पूरी हों।”
Next Story


