पीएम मोदी ने भगवान द्वारकाधीश की पूजा अर्चना की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विश्वप्रसिद्ध हिन्दू तीर्थस्थल द्वारका के जगत मंदिर में भगवान द्वारकाधीश की विशेष पूजा अर्चना की
द्वारका। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विश्वप्रसिद्ध हिन्दू तीर्थस्थल द्वारका के जगत मंदिर में भगवान द्वारकाधीश की विशेष पूजा अर्चना की। प्रत्येक दिन के लिए अलग रंग के परिधान में भगवान को सजाने की परंपरा के अनुरूप आज शनिवार होने के चलते माेदी के दौरे के दौरान द्वारकाधीश का नीले रंग के वस्त्र में शृंगार किया गया था।
पृष्ठभूमि में हल्के हरे अौर पीले कपडो का भी प्रयोग किया गया था। मोदी सुबह करीब 1040 में मंदिर परिसर में पहुंचे और यहां लगभग 20 मिनट बिताया जिसमें करीब आधा समय वैदिक मंत्रोच्चार के बीच षोडशोपचार विधि से विशेष पूजा में लगा।
पूजा के दौरान जब मोदी को सिंहासन जैसा दिखने वाली एक बैठक पर बिठाया गया था तब पूरे समय उनकी पीछे केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल और पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल पीछे भगवान द्वारकाधीश को हाथ जोडे खडे रहे।
मोदी सुबह जामनगर हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से यहां आये थे। उन्होंने मंदिर में पहुंचने पर और पूजा के बाद लगातार वहां मौजूद तथा उनकी एक झलक पाने के लिए आसपास की इमारतों पर चढे लोगों का हाथ हिला कर अभिवादन किया।
वह कम से कम तीन बार आम लोगों के करीब तक पहुंच गये और इनमें से कई से हाथ भी मिलाया। ज्ञातव्य है कि गुजरात में इस साल चुनाव होने है और मोदी का यह एक माह से भी कम समय में तीसरा तथा इस वर्ष का सातवां गुजरात दौरा है। अपने दो दिन के प्रवास की शुरूआत उन्होंने द्वारका से की है तथा इस दौरान वह कई विकास कार्यों का शिलान्यास अथवा लोकार्पण भी करेंगे।
समुद्र में स्थित बेट द्वारका को ओखा से जोडने वाले पुल का भी वह शिलान्यास करेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पिछले माह गुजरात में अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत जगत मंदिर में पूजा अर्चना के साथ की थी।


