पीएम मोदी ने मां का आशीर्वाद लेकर की जन्मदिन की शुरूआत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने 68वें जन्मदिन की शुरूआत अपनी वयोवृद्ध माता हीराबा का अाशीर्वाद लेकर की
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने 68वें जन्मदिन की शुरूआत अपनी वयोवृद्ध माता हीराबा का अाशीर्वाद लेकर की। दो दिवसीय दौरे पर कल रात ही गुजरात आये मोदी यहां राजभवन से अहले सुबह पास ही रायसण स्थित अपने छोटे भाई पंकज मोदी के घर पहुंचे जहां उनकी 98 वर्षीय मां हीराबा रहती हैं। उन्होंने अपने मां के चरण स्पर्श किये और उन्हें गले लगा लिया। वह लगभग 15 मिनट तक मां के साथ रहे। मां ने अपने हाथ से उनका मुंह मीठा किया।
मोदी बाद में यहां से हेलीकाप्टर से मध्य गुजरात के केवडिया के लिए रवाना हो गये पर खराब मौसम के कारण इसे पास के डभोई में उतारना पडा। उन्होंने नर्मदा पर बने सरदार सरोवर बांध का लोकार्पण किया।
वह आज गुजरात में कई अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। सत्तारूढ भाजपा उनके जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मना रही है। 17 सितंबर 1950 को उत्तर गुजरात के वडनगर में मोदी का जन्म हुआ था। वह आम तौर पर अपने हर जन्मदिन की शुरूआत इसी अंदाज में मां के आशीर्वाद से करते हैं।


