गुजरात चुनाव से पहले मां से आशीर्वाद लेने पहुंचे पीएम मोदी, कल अहमदाबाद में डालेंगे वोट
गुजरात चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार (4 दिसंबर) को मां से आशीर्वाद लेने अहमदाबाद पहुंचे

अहमदाबाद। गुजरात चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार (4 दिसंबर) को मां से आशीर्वाद लेने अहमदाबाद पहुंचे। कुछ देर पहले ही उन्होंने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड किया है। प्रधानमंत्री मोदी यहां से सीधा गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन मोदी के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे।
बताया जा रहा है कि गुजरात में कल यानी सोमवार (5 दिसंबर) को दूसरे फेज के लिए मतदान होना है। पीएम कल अहमदाबाद में वोट भी डालेंगे।
गुजरात में दूसरे चरण के मतदान के तहत सोमवार, 5 दिसंबर को राज्य की 93 विधान सभा सीटों पर वोटिंग होनी है। रविवार शाम को गांधीनगर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां हीराबेन मोदी से मुलाकात कर आशीर्वाद भी लिया।
दरअसल, भाजपा के सबसे मजबूत गढ़ और अपने गृह राज्य गुजरात में प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार भाजपा को अब तक की सबसे बड़ी जीत दिलाने के लिए पिछले कुछ दिनों में धुंआधार चुनाव प्रचार, रैलियां और रोड शो कर मतदाताओं को लुभाने की पुरजोर कोशिश की है। भाजपा के रणनीतिकार भी यही दावा कर रहे हैं कि उनके सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार में उतरने के बाद विधानसभा चुनाव की पूरी रूपरेखा ही बदल गई है।
आपको बता दें कि गुजरात में पहले चरण के तहत राज्य की 89 विधानसभा सीटों पर एक दिसंबर को वोटिंग हो चुकी है। नतीजों की घोषणा 8 दिसंबर को होनी है।


