केदारनाथ में पीएम मोदी ने किए मंदिर दर्शन, कल जाएंगे बद्रीनाथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की दो दिवसीय यात्रा के लिए आज यहां पहुंच गए

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की दो दिवसीय यात्रा के लिए आज यहां पहुंचे गए।पीएम नरेन्द्र मोदी केदारनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कि ।
पीएम श्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हुए।
— BJP (@BJP4India) May 18, 2019
ॐ नमः शिवाय pic.twitter.com/Nc87iIy0nO
प्रधानमंत्री ने केदारनाथ के दर्शन करने के बाद केदारनाथ विकास परियोजना के चल रहे पहलुओं की समीक्षा ली।
Reviewing aspects of the ongoing Kedarnath Development Project. pic.twitter.com/bVOFnCozug
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 18, 2019
PM Shri @narendramodi reviews redevelopment projects in Kedarnath. pic.twitter.com/3YNbaXRlnM
— BJP (@BJP4India) May 18, 2019
पीएम मोदी ने केदारधाम की तस्वीर ट्वीट की
Majestic mountains! Clicked these pictures while on the way to Kedarnath. pic.twitter.com/Jpcq6n52sr
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 18, 2019
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण से पहले शुक्रवार को अपना चुनाव प्रचार अभियान समाप्त कर मोदी शनिवार तड़के जॉलीग्रांट हवाईअड्डे पर पहुंचे। अंतिम चरण के मतदान रविवार को होंगे।
वे जॉलीग्रांट हवाईअड्डे से सीधे केदारनाथ जाने वाले थे। मंदिर में दर्शन करने के अतिरिक्त प्रधानमंत्री उस क्षेत्र में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यो की समीक्षा भी कर सकते हैं।
केदारनाथ में रात्रि विश्राम के बाद, मोदी रविवार को बद्रीनाथ पहुंचेंगे। वे रविवार को ही नई दिल्ली लौट जाएंगे।
पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए दोनों तीर्थ स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।


