पीएम मोदी चेन्नई पहुंचे, पलानीस्वामी ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संक्षिप्त दौरे पर आज यहां पहुंचे जहां वह दो कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के प्रमुख एम. करुणानिधि का हाल-चाल पूछने उनके आवास पर जायेंगे।

चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संक्षिप्त दौरे पर आज यहां पहुंचे जहां वह दो कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के प्रमुख एम. करुणानिधि का हाल-चाल पूछने उनके आवास पर जायेंगे।
मोदी की यहां हवाई अड्डे पर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी और उप-मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेलवम ने अगवानी की। इस अवसर पर मुख्य सचिव गिरिजा विद्यानाथन, पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तामिजिसाई सुंदरराजन, केंद्रीय मंत्री पी राधाकृष्णन, राज्यसभा सांसद एल गणेशन तथा सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद थे।
मोदी के दौरे को देखते हुए पुलिस ने शहर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। श्री मोदी द्वारा लोगों को संबोधित किए जाने के भाजपा प्रदेश इकाई की ओर से आमंत्रण मिलने के बाद बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता हवाईअड्डे के वीआईपी गेट संख्या पांच के सामने एकत्र हो गये थे।
संक्षिप्त स्वागत कार्यक्रम के बाद मोदी हेलाकॉप्टर से आईएनएस अड्यार रवाना हो गये। उसके बाद मोदी मद्रास विश्वविद्यालय शताब्दी ऑडिटोरियम में तमिल दैनिक “डेली थांती” के हीरक जयंती समारोह में भाग लेंगे और प्रधानमंत्री कार्यालय में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी की बेटी की शादी समारोह में शरीक होंगे। मोदी ,करुणानिधि से उनके गोपालपुरम स्थित निवास पर मुलाकात करने के बाद दिल्ली रवाना हो जायेंगे।


