पीएम मोदी चेन्नई पहुंचे,डिफेंस एक्सपो का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तमिलनाडु के दौरे पर हैं । पीएम मोदी चेन्नई में डिफेंस एक्सपो में रक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तमिलनाडु के दौरे पर हैं । पीएम मोदी चेन्नई में डिफेंस एक्सपो में रक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इस वर्ष डिफेंस एक्सपो की थीम 'भारत-उभरता रक्षा विनिर्माण हब' है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई पहुंच गए हैं, इस दौरान कई प्रदर्शनकारी काले झंडे दिखा रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी चेन्नई पहुंचे, इस दौरान वहां कावेरी नदी को लेकर अलंदूर क्षेत्र में हवाई अड्डे के पास विरोध प्रदर्शन किया। हमीजवागा वाजाउरमी काच्चि नेता वेलमुरुगन और अन्य प्रदर्शनकारियों ने कैवेरी प्रचार को हिरासत में लिया
PM Narendra Modi to arrive in Chennai shortly, protests near the airport in Alandur area. #CauveryProtests pic.twitter.com/A5pYLglKwj
— ANI (@ANI) April 12, 2018
PM Narendra Modi arrives in #Chennai, he will be addressing #DefenceExpo2018, later today. #TamilNadu pic.twitter.com/TWbcBMs4Ll
— ANI (@ANI) April 12, 2018
PM Narendra Modi to arrive in Chennai shortly, protests near the airport in Alandur area.Thamizhaga Vazhvurimai Katchi leader Velmurugan and other protesters detained #CauveryProtests pic.twitter.com/45k4FfKmYi
— ANI (@ANI) April 12, 2018
इस दौरान रक्षा प्रणालियों और इनके कलपुर्जो के निर्यात में भारत की क्षमता को दर्शाया जाएगा।
आपको बता दें कि पीएम मोदी के चेन्नई दौरे के दौरान भी उनका विपक्ष के खिलाफ उपवास जारी रहेगा।


