पीएम मोदी हवाई अड्डे से सीधे मां से मिलने पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगातार छठी बार गुजरात में जीती भाजपा के सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने से पहले अपनी मां हीराबा से मिल कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगातार छठी बार गुजरात में जीती भाजपा के सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने से पहले अपनी मां हीराबा से मिल कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया।
Prime Minister Narendra Modi reaches #Gujarat's Ahmedabad, to attend swearing-in ceremony of CM elect Vijay Rupani and others pic.twitter.com/nCuypAS5I6
— ANI (@ANI) December 26, 2017
मोदी ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरने के बाद एक मिनी रोड शो नुमा आयोजन किया और उसके बाद सीधे गांधीनगर के रायसण रवाना हो गये जहां उन्होंने अपने छोटे भाई पंकज मोदी के परिवार के साथ रहने वाली 98 वर्षीय माता हीराबा से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।
कुछ समय वहां बिताने के बाद वह राजभवन पहुंचे और बाद में यहां सचिवालय मैदान में शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर आ गये।
विजय रूपाणी के बतौर मुख्यमंत्री तथा नीतिन पटेल के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ के मौके पर राजग शासित सभी 18 राज्यों के मुख्यमंत्री तथा मंत्री जिनमें नीतिश कुमार, योगी आदित्यनाथ, देवेन्द्र फणनवीस, वसुंधरा राजे सिंधिया, मनोहर परिर्कर, रमन सिंह के अलावा उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, दिनेश शर्मा , केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नीतिन गडकरी आदि तथा लालकृष्ण अडवाणी, शंकर सिंह वाघेला आदि शामिल थे।


