पीएम मोदी ग्वालियर पहुंचे, टेकनपुर के लिए हुए रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से आज यहां विमानतल पर पहुंचे।

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से आज यहां विमानतल पर पहुंचे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उनकी विमानतल पर अगवानी की।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मोदी की अगवानी नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री माया सिंह और जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा के अलावा महापौर विवेक शेजवलकर ने भी की।
Madhya Pradesh: PM Narendra Modi arrives in Gwalior; He will attend the annual conference of DGPs and IGPs at the BSF Academy at Tekanpur pic.twitter.com/4UHb7VnE89
— ANI (@ANI) January 7, 2018
सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच मोदी यहां से टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की अकादमी के लिए रवाना हो गए। मोदी टेकनपुर में सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कांफ्रेंस में शिरकत करेंगे। वे आज रात्रि भी यहीं पर रूकेंगे और कल शाम को वापस दिल्ली रवाना होंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कल टेकनपुर में पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) और महानिरीक्षकों के तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का उदघाटन किया।
इस मौके पर गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मोदी इसी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।मीडिया को इस आयोजन से दूर रखा गया है।


