तीन देशों की सफल यात्रा के बाद भारत पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की अपनी सफल यात्रा के बाद आज यहां पहुंच गये

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की अपनी सफल यात्रा के बाद आज यहां पहुंच गये।
Prime Minister Narendra Modi arrives in Delhi, received by EAM Sushma Swaraj. pic.twitter.com/GMl1hBCO50
— ANI (@ANI) April 21, 2018
प्रधानमंत्री मोदी के हवाई अड्डे पहुंचने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री 16 अप्रैल को स्वीडन, ब्रिटेन और जर्मनी की यात्रा पर रवाना हुए थे। वह सबसे पहले स्वीडन गये थे जहां उन्होंने स्वीडन के प्रधानमंत्री के साथ दिपक्षीय बातचीत की और भारत-नॉर्डिक देशाें के पहले शिखर सम्मेलन में भाग लिया। पीएम मोदी ने स्टाॅकहोम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित भी किया।
पीएम अपनी यात्रा के अगले चरण में 17 अप्रैल को ब्रिटेन पहुंचे। वहां लंदन में उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे के साथ द्विपक्षीय बैठक की और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से भी मुलाकात की।
With various world leaders at the @Commonwealth18 Summit. #CHOGM2018 pic.twitter.com/viwMbUGQkP
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2018
पीएम मोदी ने वेस्ट मिनिस्टर के सेंट्रल हॉल में “भारत की बात सबके साथ” कार्यक्रम में करीब ढाई घंटे से अधिक समय तक सवाल जवाब के माध्यम से भारत के शासक के रूप में अपने दृष्टिकोण को सबके सामने रखा। उन्होंने राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों एवं राष्ट्राध्यक्षों की बैठक (चोगम) में भी भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कई राष्ट्रमंडल देशों के प्रमुखों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठक भी की।
प्रधानमंत्री कल लंदन से बर्लिन पहुंचे थे जहां उन्होंंने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ बैठक की। बर्लिन में कुछ देर रुकने के बाद वह स्वदेश रवाना हो गये।
PM @narendramodi and Chancellor Merkel meet in Berlin. The two leaders are discussing ways to further strengthen India-Germany cooperation. pic.twitter.com/fJNbdWy9fu
— PMO India (@PMOIndia) April 20, 2018


