पीएम मोदी ने की घरेलू गैस की कीमतों में 100 रुपयेे कमी की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महिला दिवस के अवसर पर घरेलू गैस की कीमतों में 100 रुपयेे की कमी करने की घोषणा की है

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महिला दिवस के अवसर पर घरेलू गैस की कीमतों में 100 रुपयेे की कमी करने की घोषणा की है।
प्रधाानमंत्री मोदी ने इस आशय की घोषणा एक्स पर किए अपने पोस्ट में की है। पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा,'' महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपयेे की छूट का फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों महिलाओं का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा और पूरेे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा।
पीएम मोदी की इस घोषणा का लोगों ने स्वागत किया है। महिलाओं ने अपनी प्रतिक्रिया मे कहा कि गैस की कीमतों में कमी करने से उनकाे आर्थिक रूप से राहत मिलेगी। उनके किचन का बजट कम होगा। समाज के दूसरे वर्गों ने भी प्रधानमंत्री के इस फैसले पर प्रसन्नता प्रकट की है।


