शीला दीक्षित के निधन पर राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित का शनिवार दोपहर को निधन हो गया। वे 81 साल की थी।

नई दिल्ली । दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन हो गया है । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दीक्षित के निधन पर शोक जताया है । शीला दीक्षित के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जताते हुए कहा कि मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं
प्रधानमंत्री मोदी ने शीला दीक्षित के निधन पर ट्वीट किया, शीला दीक्षित जी के निधन से गहरा दुख हुआ। एक गर्म और मिलनसार व्यक्तित्व के साथ धन्य, उन्होंने दिल्ली के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना। शांति।
Deeply saddened by the demise of Sheila Dikshit Ji. Blessed with a warm and affable personality, she made a noteworthy contribution to Delhi’s development. Condolences to her family and supporters. Om Shanti. pic.twitter.com/jERrvJlQ4X
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2019
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया , दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और एक वरिष्ठ राजनीतिक श्रीमती शीला दीक्षित के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। कार्यालय में उनका कार्यकाल राजधानी के लिए महत्वपूर्ण परिवर्तन का काल था उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और सहयोगियों के प्रति संवेदना
Sad to hear of the passing of Smt Sheila Dikshit, former Chief Minister of Delhi and a senior political figure. Her term in office was a period of momentous transformation for the capital for which she will be remembered. Condolences to her family and associates #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 20, 2019
दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित का आज 81 की उम्र में निधन हो गया । दीक्षित लंबे समय से बीमार चल रही थीं । शीला दीक्षित करीब 15 सालों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं ।


