असम का सीएम बनने पर हिमंता बिस्वा सरमा को पीएम मोदी और जेपी नड्डा ने दी बधाई
असम के 15 वें मुख्यमंत्री के तौर पर सोमवार को शपथ लेने पर हिमंता बिस्वा सरमा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बधाई दी है

नई दिल्ली। असम के 15 वें मुख्यमंत्री के तौर पर सोमवार को शपथ लेने पर हिमंता बिस्वा सरमा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बधाई दी है। दोनों नेताओं ने हेमंत बिस्वा के नेतृत्व में असम की विकास यात्रा को गति मिलने की अपेक्षा जताई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हेमंत बिस्वा सरमा और साथ में शपथ लेने वाले मंत्रियों को शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि यह टीम असम की विकास यात्रा को गति देगी और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी।"
Congratulations to @himantabiswa Ji and the other Ministers who took oath today. I am confident this team will add momentum to the development journey of Assam and fulfil aspirations of the people.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 10, 2021
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "असम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हेमंत बिस्वा शर्मा को शुभकामनाएं। मैं उन सभी को बधाई देता हूं, जिन्होंने असम सरकार में मंत्री के रूप में शपथ ली। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार राज्य की सभी आकांक्षाओं को पूरा करेगी।"
Congratulations to @himantabiswa ji on taking oath as Chief Minister of Assam. I also congratulate all those who took oath as Ministers in the Assam Government. I am confident that under the guidance of Hon PM @narendramodi , NDA Gov will fulfil all the aspirations of the state. pic.twitter.com/tKNcQHZTFv
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 10, 2021
असम में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने रविवार को हेमंत बिस्वा सरमा को अपना नेता चुना था। जिसके बाद हेमंत ने राजभवन में राज्यपाल जगदीश मुखी से भेंट कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने मंत्रियों के साथ शपथ ली। बता दें कि असम की कुल 126 सीटों में से भाजपा को 60 और कांग्रेस को 29 तथा एआईयूडीएफ को 16 सीटों पर जीत मिली है।


