पीएम मोदी और जिनपिंग ने कई मुद्दों पर की चर्चा, 9 घंटे रहे एकसाथ
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार और शनिवार को यहां अपनी अनौपचारिक मुलाकात के दौरान करीब नौ घंटे साथ वक्त बिताया।

वुहान । भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार और शनिवार को यहां अपनी अनौपचारिक मुलाकात के दौरान करीब नौ घंटे साथ वक्त बिताया। भारत में चीन के राजदूत लुओ झाओहुई ने यह जानकारी दी। मोदी के शनिवार को यहां से भारत रवाना होने के बाद लुओ ने ट्वीट कर कहा, "दो दिनों में सात मुलाकातें, राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ घंटे का वक्त साथ बिताया। दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर आम सहमति के साथ लंबी बातचीत की।"
Seeing off PM Modi at airport. Farewell! 7 events in 2 days, President #XiJinping and PM Modi spent 9 hours together, covering a wide range of topics in in-depth exchanges with much consensus. Thumbs up to the two leaders! Thumbs up to #China-#India Relations!@narendramodi@PMO pic.twitter.com/pGN4tOhQ8r
— Luo Zhaohui (@China_Amb_India) April 28, 2018
शुक्रवार तड़के यहां पहुंचने के बाद मोदी और शी ने सबसे पहले हुबेई प्रांतीय संग्रहालय में मुलाकात की, जहां दोनों नेताओं ने एक दूसरे के साथ वार्ता की।इसके बाद शी ने मोदी के साथ एक प्रदर्शनी का दौरा किया।
इसके बाद दोनों नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता की। भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले ने शनिवार को यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों नेताओं की बातचीत निर्धारित समय से ज्यादा देर तक चली।

#WATCH Live from China: MEA addresses the media in Wuhan. https://t.co/CUjQKf6gOB
— ANI (@ANI) April 28, 2018
चीन के राष्ट्रपति ने शुक्रवार शाम को भारतीय प्रधानमंत्री के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया।मोदी और शी ने शनिवार सुबह चाय पर फिर से चर्चा की और यहां ईस्ट लेक के किनारे सैर की।शी ने भारत के लिए रवाना होने से पहले मोदी के लिए भोज आयोजित किया।

China: Prime Minister Narendra Modi & Chinese President Xi Jinping inside a house boat in Wuhan's East Lake. pic.twitter.com/2VrpcPXz30
— ANI (@ANI) April 28, 2018


