पीएम मोदी ने विद्यार्थियों को दी अंतर्मन को शांत और प्रसन्नचित्त रखने की सलाह दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विद्यार्थियों से नया कौशल सीखने तथा अंतर्मन को शांत एवं प्रसन्नचित्त रखने की आज सलाह दी

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विद्यार्थियों से नया कौशल सीखने तथा अंतर्मन को शांत एवं प्रसन्नचित्त रखने की आज सलाह दी
आकाशवाणी से प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि जुलाई का महीना किसानों के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए महत्वूपर्ण होता है और वे उच्च शिक्षा के लिए बाहर निकलते हैं।
अगस्त महीना इतिहास की अनेक घटनाएं, उत्सवों की भरमार से भरा रहता है। मैं आप सभी को उत्तम स्वास्थ्य के लिए, देशभक्ति की प्रेरणा जगाने वाले, अगस्त महीने के लिए और अनेक उत्सवों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं: पीएम @narendramodi #MannKiBaat https://t.co/irFdQEIWWO
— BJP (@BJP4India) July 29, 2018
उन्होंने कहा, “जुलाई वह महीना है, जब युवा अपने जीवन के उस नये चरण में कदम रखते हैं जब उनका ध्यान निर्दिष्ट सवालों से हटकर कट-ऑफ पर चला जाता है। छात्रों का ध्यान होम से होस्टल पर चला जाता है। छात्र माता-पिता की छाया से प्रोफेसरों की छाया में आ जाते हैं।”
जुलाई वह महीना है जब युवा अपने जीवन के उस नये चरण में क़दम रखते हैं। छात्रों का ध्यान घर से हॉस्टल पर चला जाता है। छात्र parents की छाया से professors की छाया में आ जाते हैं। मुझे पूरा यकीन है कि मेरा युवा-मित्र college जीवन की शुरुआत को लेकर काफी उत्साही और खुश होंगे: पीएम pic.twitter.com/lm2Awxmwls
— BJP (@BJP4India) July 29, 2018
उन्होंने यकीन जताया कि युवा मित्र कॉलेज जीवन की शुरुआत को लेकर काफी उत्साही और खुश होंगे। उन्होंने कहा, “यह एक ऐसा समय होता है जब पहली बार घर से बाहर जाना, गांव से बाहर जाना, एक संरक्षित माहौल से बाहर निकलकर खुद को ही अपना सारथी बनाना होता है। इतने सारे युवा पहली बार अपने घरों को छोड़कर, अपने जीवन को एक नयी दिशा देने निकल आते हैं।”
उन्होंने छात्रों को नया कौशल सीखने और अंतर्मन को शांत एवं प्रसन्नचित्त रखने की सलाह दी।


