Top
Begin typing your search above and press return to search.

"मन की बात" कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी, ये हैं मुख्य बातें

आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2020 के आखिरी "मन की बात" को संबोधित कर रहे हैं

मन की बात कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी, ये हैं मुख्य बातें
X

नई दिल्ली। आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2020 के आखिरी "मन की बात" को संबोधित कर रहे हैं । साल 2020 के इस आखिरी मन की बात में पीएम मोदी एक बार फिर से देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने अपने सबोधन में पर्यावरण से लेकर, युवा -रोजगार और देश के विकास की बात कर रहे हैं..

पीएम मोदी ने कहा अधिकतर पत्रों में लोगों ने देश के सामर्थ्य, देशवासियों की सामूहिक शक्ति की भरपूर प्रशंसा की है।जब जनता कर्फ्यू जैसा अभिनव प्रयोग, पूरे विश्व के लिए प्रेरणा बना, जब ताली-थाली बजाकर देश ने हमारे कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया था, एकजुटता दिखाई थी उसे भी कई लोगों ने याद किया है।

उन्होंने आगे कहा मैं देश के manufacturers और industry leaders से आग्रह करता हूँ: देश के लोगों ने मजबूत कदम उठाया है, मजबूत कदम आगे बढ़ाया है । Vocal4Local ये आज घर-घर में गूँज रहा है । ऐसे में, अब, यह सुनिश्चित करने का समय है, कि, हमारे products विश्वस्तरीय हों । साथियो, हमें #Vocal4Local की भावना को बनाये रखना है, बचाए रखना है, और बढ़ाते ही रहना है । आप हर साल new year resolutions लेते हैं, इस बार एक resolution अपने देश के लिए भी जरुर लेना है।

पीएम मोदी ने गुरु गोविंद जी के परिवार को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा आज के ही दिन गुरु गोविंद जी के पुत्रों, साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था। अत्याचारी चाहते थे कि साहिबजादे अपनी आस्था छोड़ दें, महान गुरु परंपरा की सीख छोड़ दें ।आज ही के दिन गुरु गोविंद सिंह जी की माता जी – माता गुजरी ने भी शहादत दी थी। लोग, श्री गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार के लोगों के द्वारा दी गयी शहादत को बड़ी भावपूर्ण अवस्था में याद करते हैं। इस शहादत ने संपूर्ण मानवता को, देश को, नई सीख दी।

पीएम मोदी ने तेंदुओं की संख्या पर भी बात की। उन्होंने कहा मेरे प्यारे देशवासियो, अब मैं एक ऐसी बात बताने जा रहा हूँ, जिससे आपको आनंद भी आएगा और गर्व भी होगा। भारत में Leopards यानी तेंदुओं की संख्या में, 2014 से 2018 के बीच, 60 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। 2014 में, देश में, leopards की संख्या लगभग 7,900 थी, वहीँ 2019 में, इनकी संख्या बढ़कर 12,852 हो गयी।

पीएम मोदी ने कहा ये संवेदनशीलता, प्रेरणा देने वाली है, और, ये तभी हो सकता है, जब व्यक्ति हर जीव के प्रति, दया और करुणा से भरा हुआ हो।

पीएम मोदी लगातार देश की जनता को मन की बात के जरिए संबोधित कर रहे हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it