पीएम मोदी ने कांग्रेस और जेडी-एस के बीच गुप्त समझौते का आरोप लगाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने कांग्रेस पर अपना हमला जारी रखते हुए अाज उसपर (कांग्रेस पर) कर्नाटक में हाेने वाले विधानसभा चुनाव में जनता दल (सेक्युलर) के साथ गुप्त समझौता करने का अाराेप लगाया।

तुमकुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने कांग्रेस पर अपना हमला जारी रखते हुए अाज उसपर (कांग्रेस पर) कर्नाटक में हाेने वाले विधानसभा चुनाव में जनता दल (सेक्युलर) के साथ गुप्त समझौता करने का अाराेप लगाया।
मोदी ने अपने चुनाव प्रचार के तीसरे दिन यहां एक चुनावी रैली काे संबाेधित करते हुए कहा कि दाेनों पार्टियों में एकता के कारण ही बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका में मेयर पद पर कांग्रेस की जीत का मार्ग प्रशस्त हुआ। हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने सबसे ज्यादा सीटें जीती थीं अाैर गठबंधन भी बनाया था। लेकिन राज्य में बाकी जगह दोनों पार्टियां छदम् लड़ाई में व्यस्त रहे।
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि जद (से) कांग्रेस का समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा कि कई चुनाव सर्वेक्षण में अाये नतीजाें से ये पूरी तरह साफ हाे गया है कि जद (से) चुनावाें में तीसरे नंबर पर रहेगी।
माेदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगाैडा ने 2014 के लाेकसभा चुनाव के दाैरान कहा था कि यदि माेदी सत्ता में अाते हैं ताे वह अात्महत्या कर लेंगे। उन्होंने कहा,“लेकिन मैंने उनसे चुनावी सभाअाें में कहा था कि उन्हें एेसा कदम नहीं उठाना चाहिए। वह उनकी काफी इज्जत करते हैं।”
उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस ने स्वतंत्रता के बाद सर्वाधिक समय तक देश पर शासन किया, उसने ही गरीबाें के उत्थान के नाम पर सब्जबाग दिखाए। माैजूदा चुनाव के दिनाें में अब पार्टी का का रुझान किसानाें की अाेर हुअा है। किसानाें की दशा सुधारने के लिए इन सरकाराें ने क्या किया अाैर उनके उपज के बेहतर मूल्याें दिलाने के लिए क्या किया गया। इसके विपरीत, देश बडी संख्या में किसानाें की अात्महत्याअाें का गवाह बन रहा है। कांग्रेस सिंचाई के लिए पानी मुहैया कराने में भी नाकाम रही। उसके सिर्फ मंत्रियाें के खजाने ही भरे हैं अाैर यही उसकी उपलब्धि है।
उन्हाेंने तुमकुर जिले काे पानी उपलब्ध कराने को लेकर शुरु किए गए ऊपरी भाद्र परियाेजना पर अाश्चर्य व्यक्त करते हुए इस मामले में कांग्रेस को पूरीतरह विफल ठहराया। उन्होंने कहा कि तुमकुर शहर येतिनाहाेले पेयजल परियाेजना के क्रियान्वयन न हाेने के कारण पेयजल की समस्या से बेहाल है।
माेदी ने कहा कि केंद्र में मौजूदा भाजपा सरकार के चार वर्षाें के दाैरान समूचे देश में सिंचाई परियाेजनाअाें पर एक लाख कराेड रुपए निवेश किए गए। इसमें कर्नाटक में पांच बडी परियाेजनाएं शामिल हैं। देश में नदियाें काे जाेड़ने की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपने काे पूरा करने के लिए भाजपा गंभीरतापूर्वक कार्य कर रही है। उन्हाेंने कहा कि कर्नाटक में नेत्रवती अाैर हेमावती नदियाें काे जाेड़ने की काेशिशें की जाएंगी। इससे तुमकुर अाैर अासपास के अाठ जिलाें काे फायदा मिलेगा।
मोदी ने कहा कि क्षेत्र में नारियल के उत्पादकाें के लाभ के लिए सरकार ने कई कार्यक्रम चलाए हैं। ऐसे ही प्रयासों से नारियल का निर्यात 60 प्रतिशत तक बढा है।
इस माैके पर माेदी ने राज्य में धार्मिक मठाें की उल्लेखनीय भूमिका का स्मरण किया। माेदी ने शिक्षा क्षेत्र में तुमकुरु के प्रसिद्ध सिद्दगंगा मठ काे याद किया, जिससे विभिन्न उत्थानकारी कार्यक्रमाें के माध्यम से लाेगाें काे जीवन में सुधार अाया।
माेदी ने अाज गड़ग, शिवमाेग्गा अाैर मेंगलुरु में जनसभाअाें काे संबाेधित करेंगे तथा आगामी नौ मई तक पूरे राज्य में 21 जनसभाअाें काे संबाेधित करेंगे।


