मप्र में योग दिवस पर प्रधानमंत्री के संदेश का होगा सीधा प्रसारण
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गुरुवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का मध्य प्रदेश में सीधा प्रसारण होगा

भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गुरुवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का मध्य प्रदेश में सीधा प्रसारण होगा। इसके लिए जगह-जगह एलईडी लगाई जा रही हैं। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य में योग दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर सामूहिक 'सूर्यनमस्कार' होगा।
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को चतुर्थ योग दिवस पर उत्तराखंड के देहरादून में सामूहिक योग कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का देशभर में दूरदर्शन से सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस आयोजन को राज्य में भी ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें, इसकी व्यवस्था की गई है।
विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री के सामूहिक योग कार्यक्रम में उनके संदेश का प्रसारण दूरदर्शन से सुबह 6 बजकर 40 मिनट से सुबह सात बजे तक होगा। इसे ध्यान में रखते हुए पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। जिलाधिकारियों को संशोधित कार्यक्रम के अनुसार व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री के उद्बोधन के बाद सामान्य योगाभ्यास होगा, जो सात बजे के बाद होगा। इसके लिए जिलाधिकारियों को विधिवत आदेश जारी किए गए हैं।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संदेश जारी कर कहा है कि मानव जीवन में योग का बहुत महत्व है। यह हमें देश, समाज और परिवार की उन्नति में सक्रिय भागीदारी निभाने का अवसर प्रदान करता है।


