पत्रकारों से मिले पीएम, कहा- राजनीतिक दलों में लोकतांत्रिक मूल्य जरूरी
दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में दिवाली मिलन समारोह में पीएम मोदी ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा की लोकतांत्रिक मूल्यों पर व्यापक चर्चा होनी चाहिए।

नई दिल्ली। दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में दिवाली मिलन समारोह में पीएम मोदी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की लोकतांत्रिक मूल्यों पर व्यापक चर्चा होनी चाहिए और देश में राजनीतिक दलों में लोकतांत्रिक मूल्य जरूरी हैं।
पत्रकारों पर पीएम ने कहा की आज बिना कागज-कलम-कैमरा मिल रहे हैं, पुरानी यादें ताजा हुईं। एक दौर वो भी था जब हमें मीडिया के लोगों को खोजना पड़ता था।
स्वचछ्ता अभियान को मीडिया से जोड़ते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश का मीडिया इतना बड़ा योगदान दे सकता है। ये हमने स्वच्छ भारत अभियान में देखा है। भले सरकार की आलोचना से अखबार भरा पड़ा हो लेकिन स्वच्छता की बात पर सभी एक साथ नजर आए और भारत जैसे देश में मीडिया का स्वचछ्ता अभियान से जुड़ना बहुत बड़ी बात है। संबोधन के बाद सभी पत्रकारों से मिले पीएम मोदी और सेल्फी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला।
'दीपावली मंगल समारोह' में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @AmitShah। https://t.co/sHiTMf5CS7
— BJP (@BJP4India) October 28, 2017
पीएम मोदी से पहले अमित शाह ने समारोह में आए पत्रकारों का स्वागत किया और उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दी। समारोह में कई भाजपा नेताओं के अलावा रक्षा मंत्री निर्मला सितारमण भी मौजूद थीं।


