Top
Begin typing your search above and press return to search.

लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी के 106वीं इंडियन साईंस कांग्रेस का शुभारंभ करेंगे पीएम 

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन जनवरी को लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के 106वीं इंडियन साईंस कांग्रेस का शुभारंभ करेंगे। एलपीयू द्वारा दी जानकारी

लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी के 106वीं इंडियन साईंस कांग्रेस का शुभारंभ करेंगे पीएम 
X

जालंधर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन जनवरी को लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के 106वीं इंडियन साईंस कांग्रेस का शुभारंभ करेंगे।

एलपीयू द्वारा दी जानकारी अनुसार विश्वविद्यालय विश्व की विशालतम साईंस कांग्रेस की मेजबानी करने जा रही है जिसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी करेंगे।

तीन से सात जनवरी 2019 तक एलपीयू कैंपस में आयोजित होने जा रही इस विशालतम साईंस कांग्रेस में विश्व भर के रिसर्च वर्कर भारत में साईंस के प्रति शौध एवं एडवांसमेंट को प्रोत्साहित करेंगे। ‘फयुचर इंडिया: साईंस एंड टैकनोलॉजी’ विषय पर आयोजित होने वाले इस इवेंट में विश्व भर से तीन सौ वैज्ञानिकों व नोबल पुरस्कार विजेताओं सहित 15 हजार प्रतिनिधियों के भाग लेने का अनुमान है।

साईंस कांग्रेस के दौरान 18 सत्रों का आयोजन होगा जो साईंस के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि मेडिकल, कैमिकल, एन्वायरमैंटल आदि से संबंधित होंगे। इसके समानांतर चार मैगा इवैंट जैसे कि चिल्डर्न साईंस कांफ्रेंस, वुमेन साईंस कांफ्रेंस; साईंस कमयुनिकेटर्स मीट तथा साईंस एगजीबीशन भी आयोजित होंगे।

प्रदर्शनी के दौरान अमरीका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, स्विटजरलैंड आदि से आईं अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय साईंटिफिक कंपनियां अपनी-अपनी वैज्ञानिक प्राप्तियों और क्षमताओं का भव्य प्रदर्शन करेंगी। इंडिया के डीआरडीओ, डीएसटी, डिफैंस यूनिटस, स्विटजरलैंड की एगलिऐंट, केमाग आदि कंपनियां अपनी वैज्ञानिक कलाओं से दर्शकों को मंत्रमुगध करेंगी।

एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल ने कहा,“आईएससीए द्वारा प्रसिद्ध साईंटिफिक कांग्रेस की मेजबानी करने के प्रति हममें विश्वास प्रकट करने पर हम अति सममानित महसूस कर रहे हैं। इस कांग्रेस में न केवल देश भर के बल्कि समूचे संसार से महान वैज्ञानिक भाग लेंगे। इस कांग्रेस के द्वारा एक महान साईंटिफिक वातावरण पैदा होगा जिससे हमारे युवा विद्यार्थियों में शोध और विकास के प्रति जागरूकता आएगी।”


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it